राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में एससी एसटी आरक्षण में उपवर्गीकरण के फैसले के समर्थन में निकाली धन्यवाद महारैली - Rally in Jodhpur - RALLY IN JODHPUR

आरक्षण में उपवर्गीकरण के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के समर्थन में बुधवार को सर्ववंचित समाज के लोगों ने जोधपुर में महारैली निकाली. रैली में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए. बाद में कलेक्ट्रेट पहुंचकर रैली सम्पन्न हुई. यहां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया गया.

Rally in Jodhpur
जोधपुर में सर्ववंचित समाज की ओर से निकाली गई महारैली (Photo ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 18, 2024, 3:24 PM IST

Updated : Sep 18, 2024, 4:18 PM IST

आरक्षण में उपवर्गीकरण के फैसले के समर्थन में निकाली धन्यवाद महारैली (Video ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर: एससी एसटी आरक्षण में उपवर्गीकरण के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के समर्थन में बुधवार को सर्व वंचित समाज की ओर से जोधपुर में धन्यवाद महारैली निकाली गई. महारैली जालोरी गेट से रवाना होकर जिला कलेक्ट्रट तक निकाली गई. महारैली में पैदल एवं वाहनों पर सैंकड़ों की तादाद में सर्व वंचित के लोग शामिल हुए. कलेक्ट्रेट आकर उन्होंने एडीएम के मार्फत प्रधानमंत्री और मुख्यंमत्री के नाम ज्ञापन दिया और सरकार से सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को जल्द लागू करने की मांग की गई. साथ ही इस मामले में केन्द्र एवं राज्य सरकार के अधीन गठित होने वाली सर्वे कमेटी में सर्व वंचित समाज जोधपुर के एक प्रतिनिधि को भी शामिल करने की मांग की गई.

सर्व वंचित समाज की प्रतिनि​धि कीर्ति सिंह भील ने बताया कि धन्यवाद महारैली में वाल्मीकि, भील, सांसी, नट, धोबी और नायक आदि वंचित समाज के लोग शामिल हुए. महा रैली जालोरी गेट से रवाना हुई और कलेक्ट्रेट पर सम्पन्न हुई. रैली शांतिपूर्वक रही. किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. इसमें जहां बड़ी संख्या में पैदल लोग शामिल थे, वहीं वाहनों से भी खूब लोग शामिल हुए.

पढ़ें: आरक्षण में उपवर्गीकरण: कोटा में वाल्मीकि समाज ने समर्थन में निकाली रैली, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

फैसला वंचित समाज के लिए अहम:इस मौके पर समाज के प्रतिनिधि किरण कुमार हंस ने कहा कि आरक्षण में उप-वर्गीकरण के संबंध में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय ऐतिहासिक है. यह फैसला अतिदलितों के विकास में अहम भूमिका का निर्वाहन करेगा. आरक्षण उपवर्गीकरण का निर्णय सर्व वंचित समाज के पिछड़ते भविष्य को ध्यान में रखते किया गया सर्वश्रेष्ठ निर्णय है. यह समग्र विकास की नई परिपाटी को इंगित कर रहा है. इसके दूरगामी सुखद परिणाम होंगें. महारैली के दौरान कीर्ति सिंह भील ने कहा कि हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह सुप्रीम कोर्ट का निर्णय शीघ्र लागू करें. इससे वंचितों का भी विकास हो सके. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से 1 अगस्त को दिए गए इस फैसले में एससी एसटी आरक्षण में उपवर्गीकरण करने की बात कही गई थी. हालांकि, इस फैसले के विरोध में एससी एसटी समाज के बड़े वर्ग ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया था.

Last Updated : Sep 18, 2024, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details