उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राममय हुई काशी, शोभायात्रा में गूंजे जय श्रीराम के जयकारे

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 9:05 AM IST

रामनगरी में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Inauguration) हो रही है. इसे लेकर अनुष्ठान चल रहा है. वहीं वाराणसी में रविवार को प्रभु श्री राम के भजनों के साथ एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राममय हुई काशी

वाराणसी : 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय हो चुका है. इसी कड़ी में शिव की नगरी काशी में भी लोगों में काफी उत्साह है. रविवार को वाराणसी नगर निगम से महापौर अशोक कुमार तिवारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कर्मचारी, सफाईकर्मी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, विभिन्न वार्डों के पार्षदों व लोगों ने प्रभु श्रीराम के भजनों के साथ एक विशाल शोभायात्रा निकाली.

श्रीराम ध्वज यात्रा निकाली :श्रीराम ध्वज यात्रा की शुरुआत में महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने देश की स्वतंत्रता में अपना अभूतपूर्व योगदान देने वाले बाल गंगाधर तिलक को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि यह प्रत्येक भारतवासियों के लिए गर्व का समय है कि सोमवार को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. सभी लोग मिलकर एक विशाल श्रीराम ध्वज यात्रा निकाल रहे हैं. काशी की जनता से मेरा यही निवेदन है कि सोमवार को वह अपने घरों में एवं पास के मंदिरों में साफ-सफाई कर पूजा पाठ, भजन कीर्तन करें एवं ज्योति जलाएं.



दीपोत्सव का आयोजन :इस दौरान महापौर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि सोमवार को आयोध्या में 500 वर्षों के संघर्ष के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. आज पूरा देश, पूरी काशी राममय हो गई है. लोगों में बड़ा उत्साह है. इसके अलावा मंदिर, मठों में भजन कीर्तन दीपोत्सव का आयोजन हो रहा है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित लोग काशी से अयोध्या गए हैं. कोई सोने की चरण पादुका लेकर गया है तो कोई चांदी का त्रिशूल लेकर रवाना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details