खैरथल. जिले के किशनगढ़ बास उप कारागृह में एक कैदी की तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है. किशनगढ़ बास डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया की 28 जनवरी की शाम को कोटकासिम क्षेत्र के ग्राम बीलियावास से मुल्जिम अनिल को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसको कोर्ट ने जेल भेज दिया था. उन्होंने बताया कि मृतक को पहले से ही शुगर की बीमारी थी. मेडिकल बोर्ड से मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा.
जेलर रामेश्वर चौधरी ने बताया की मुल्जिम अनिल कुमार को अवैध शराब के मामले में कोटकासिम पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. उसे 29 जनवरी को जेल में लाया गया था. उन्होंने बताया कि जेल में उसकी तबियत अचानक से खराब हो गई थी, जिसका इलाज कराकर वापस जेल लाया गया, लेकिन बीती रात को फिर से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे किशनगढ़ बास के रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां पर बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.