राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग बालिका ने दुष्कर्म के बाद की आत्महत्या, पड़ोसी युवक पर आरोप - MINOR GIRL KILLED THEM SHELVE

धौलपुर में एक नाबालिग का दुष्कर्म के बाद आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म का आरोप है.

Minor girl killed them shelve
नाबालिग ने दुष्कर्म के बाद की आत्महत्या (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 11, 2025, 6:39 PM IST

धौलपुर : जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय बालिका के आत्महत्या का मामला सामने आया है. बालिका के साथ पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म किया, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. नाबालिग के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

कंचनपुर थाने के एएसआई होतम सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में बालिका के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी युवक पर दुष्कर्म, मारपीट और धमकी देने के आरोप हैं. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के अनुसार 10 जनवरी की रात को पीड़िता के माता-पिता किसी काम से घर से बाहर गए थे. इस दौरान उनकी 15 वर्षीय बेटी और छोटा बेटा घर पर अकेले थे. रात करीब 3 बजे पड़ोसी युवक ने मौका पाकर घर में प्रवेश किया और नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. लड़की की चीख-पुकार सुनकर उसका भाई उसे बचाने आया, लेकिन आरोपी ने अपने दो भाइयों को बुला लिया. तीनों ने मिलकर भाई-बहन के साथ मारपीट भी की.

एएसआई होतम सिंह (ETV Bharat Dholpur)

इसे भी पढ़ें-लाडनूं में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, तीन आरोपियों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

जांच में जुटी पुलिस : शिकायत में बताया गया कि इसके बाद आरोपी ने धमकी दी कि अगर घटना के बारे में किसी को बताया गया तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा. आरोप है कि घटना के बाद आरोपी का पिता भी मौके पर पहुंचा और धमकियां दीं. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि इन घटनाओं से आहत होकर उनकी नाबालिग बेटी ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. भरतपुर से एफएसएल टीम को बुलाया गया और घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया. शव को बाड़ी के राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया और मृतका का मेडिकल परीक्षण भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details