धौलपुर: जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के लखेपुरा गांव में सोमवार रात को 25 साल की विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मामले की भनक पीहर पक्ष के लोगों को लग गई. वे मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घटना से पुलिस को अवगत कराया और आरोप लगाया कि दहेज नहीं देने पर उसे मार डाला. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. शव का पीहर पक्ष और ससुराल पक्ष के लोगों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया.
कंचनपुर थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक होतम सिंह ने बताया कि मृतका की मां बागथर निवासी रंजीता जाटव ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में बताया गया कि करीब 4 वर्ष पूर्व पुत्री निराशा उर्फ भारती की शादी कंचनपुर थाना क्षेत्र के लखेपुरा गांव निवासी बृजेश जाटव पुत्र हेतराम जाटव के साथ की थी. उस समय हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था, लेकिन शादी के कुछ दिन गुजर जाने के बाद अतिरिक्त दहेज की डिमांड की जा रही थी. आरोप है कि बेटी के साथ आए मारपीट करते थे और दो लाख की नकदी एवं एक मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे.