राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, ससुराल पक्ष पर लगा आरोप - DOWRY MURDER OF WOMAN

धौलपुर के लखेपुरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

Dowry murder of Woman
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत (Photo ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 26, 2024, 4:10 PM IST

Updated : Nov 26, 2024, 6:02 PM IST

धौलपुर: जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के लखेपुरा गांव में सोमवार रात को 25 साल की विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मामले की भनक पीहर पक्ष के लोगों को लग गई. वे मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घटना से पुलिस को अवगत कराया और आरोप लगाया कि दहेज नहीं देने पर उसे मार डाला. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. शव का पीहर पक्ष और ससुराल पक्ष के लोगों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया.

कंचनपुर थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक होतम सिंह ने बताया कि मृतका की मां बागथर निवासी रंजीता जाटव ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में बताया गया कि करीब 4 वर्ष पूर्व पुत्री निराशा उर्फ भारती की शादी कंचनपुर थाना क्षेत्र के लखेपुरा गांव निवासी बृजेश जाटव पुत्र हेतराम जाटव के साथ की थी. उस समय हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था, लेकिन शादी के कुछ दिन गुजर जाने के बाद अतिरिक्त दहेज की डिमांड की जा रही थी. आरोप है कि बेटी के साथ आए मारपीट करते थे और दो लाख की नकदी एवं एक मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे.

पढ़ें: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज हत्या का आरोप

परिजनों का आरोप, गला घोंट कर मारा:रिपोर्ट में मृतका की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि सोमवार रात्रि को निराशा की गला घोटकर ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या कर दी. एएसआई होतम सिंह ने बताया कि पुलिस को विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया है. घटना से संबंधित पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं. पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मंगलवार को पीहर पक्ष की रजामंदी पर मृतका का पोस्टमार्टम कराकर डेड बॉडी अंतिम संस्कार के लिए ससुराल पक्ष को सुपुर्द कर दी है. पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है.

Last Updated : Nov 26, 2024, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details