श्रीनगर:पौडी जनपद में जंगलों में लगी आग तो थम गई है, लेकिन अब जंगली जानवर आबादी का रुख करने लगे हैं. ताजा घटना क्रम में निसणी गांव में एक व्यक्ति अपनी बकरियों को चराने गांव के खेतों में गया था, तभी घात लगाए गुलदार ने व्यक्ति पर हमला कर दिया. व्यक्ति के चीखने पर जब आसपास के लोग वहां पहुंचे तो गुलदार भाग गया. घायल व्यक्ति को 108 की मदद से जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती किया गया है. वहीं वन विभाग को भी घटना के संबंध में जानकारी दे दी गयी हैं.
पौड़ी जिले के निसणी गांव में एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया. दअरसल सुरेंद्र अपनी बकरियों को चुगाने गया था, तभी बकरियों पर घात लगाए गुलदार ने जैसे ही हमला किया तो सुरेंद्र ने बकरियों को छुड़ाने के लिए बीच में आ गया. जिससे बाद गुलदार उस पर हमला कर दिया.सुरेंद्र के शोर करने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद गुलदार वहां से जंगल की ओर भाग गया. स्थानीय लोग घायल सुरेंद्र को 108 की मदद से जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती किया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.