राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में पुलिस कार्रवाई से नाराज एक पुरुष और दो महिला 7 साल के मासूम को लेकर चढ़े पानी की टंकी पर - FAMILY CLIMBED ON WATER TANK

मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में पुलिस कार्रवाई से नाराज तीन लोग एक बच्चे को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए.

Family climbed on Water Tank with kid
पुलिस कार्रवाई से नाराज परिवार चढ़ा पानी की टंकी पर (ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 20, 2024, 10:44 PM IST

दौसा: जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के भालपुर गांव में एकतरफा पुलिस कार्रवाई से नाराज एक ही परिवार की दो महिला और एक पुरुष एक सात साल के बच्चे के साथ गांव में ही स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए. वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. ऐसे में बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश करने की कोशिश की, लेकिन वे मांग पूरी होने पर नीचे नहीं उतरने पर अड़े हैं. परिवार के लोग 14 घंटे बाद भी टंकी से नीचे नहीं उतरे हैं और पूरी रात टंकी पर ही गुजारी.

वहीं, टंकी पर चढ़े युवक और महिलाओं के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक पक्ष के लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है. बुधवार सुबह खेत में पाइप से पानी ले जा रहे थे. लेकिन किलान पुत्र फाबूल्या निवासी भालपुर के परिवार की महिलाओं ने पानी का पाइप काट दिया. ऐसे में महिलाओं के बीच झगड़ा हो गया. टंकी पर चढ़े युवक रिंकेश मीना के परिजन राजाराम मीना ने बताया कि महिलाओं के बीच हुए झगड़े की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए छोटा भाई राकेश मेहंदीपुर बालाजी थाने गया था. जिसे पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

बच्चे को लेकर क्यों पानी की टंकी पर चढ़ा परिवार (ETV Bharat Dausa)

पढ़ें:अवैध बजरी खनन और परिवहन से परेशान पंचायत समिति सदस्य चढ़ा पानी की टंकी पर, समझाइश पर आंदोलन समाप्त

दूसरे पक्ष के खिलाफ नहीं की कार्रवाई: परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा मामले में दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं राकेश मीना अभी भी थाने में बंद है. वहीं उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष की ओर से हमारी जमीन पर कब्जा कर रखा है. जिसके संबंध में कई बार अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में निर्माणाधीन टंकी पर चढ़े रिंकेश मीना, पुलिस हिरासत में राकेश मीना की पत्नी सुनीता और छोटे मनीषा पत्नी महेंद्र मीना सहित अन्य परिजनों की मांग है कि गिरफ्तार राकेश को छोड़ा जाए. दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

पढ़ें:बजरी के अवैध परिवहन से परेशान शख्स पानी की टंकी पर चढ़ा, हाथ में पेट्रोल लेकर किया बवाल

भीषण ठंड में 7 साल का बच्चा भी टंकी पर: इस मामले में दोनों महिला और एक पुरुष 7 साल के बच्चे को भी अपने साथ पानी की टंकी पर लेकर चढ़ गए. करीब 4 घंटे से मासूम भीषण ठंड में पानी की टंकी पर मौजूद है. बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था. जिसमें एक युवक को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से नाराज परिजन पानी की टंकी पर चढ़े हैं. जिन्हें समझाइश कर नीचे उतारने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details