उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अरे वाह! मेरठ में डॉगी के जन्मदिन पर खूब बंटे रिटर्न गिफ्ट, कनाडा से आए मेहमान - dog birthday in Meerut - DOG BIRTHDAY IN MEERUT

मेरठ में एलेक्स (कुत्ते) के जन्मदिन की पार्टी बड़े धूमधाम से मनाई गई. इस बर्थ डे पार्टी में कनाडा से मेहमान शामिल होंगे. शमीम अहमद ने भी डॉगी के जन्मदिन पर खास पार्टी में सभी को रिटर्न गिफ्ट दिया.

मेरठ में डॉगी के जन्मदिन पर खूब बंटे रिटर्न गिफ्ट
मेरठ में डॉगी के जन्मदिन पर खूब बंटे रिटर्न गिफ्ट (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 12:50 PM IST

मेरठ में डॉगी के जन्मदिन पर खूब बंटे रिटर्न गिफ्ट (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

मेरठ :जिले में बीती देर शाम एक व्यक्ति ने अपने कुत्ते का जन्मदिन बेहद ही अनोखे तरह से धूमधाम से मनाया. इस मौके पर खास पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें अनेकों तरह के व्यंजन और पकवान थे. जो भी इस पार्टी में शामिल हुआ सभी को रिटर्न गिफ्ट भी दिया गया.

मेरठ के गंगानगर में रहने वाले शमीम पेशे से एक निजी शिक्षण संस्थान से जुड़े हैं. सोमवार को उन्होंने अपने कुत्ते (एलेक्स) के जन्मदिन को खास बना दिया. मोहम्मद शमीम अहमद ने अपने नाते रिश्तेदारों के अलावा पड़ोसियों और मित्रों को भी निमंत्रण दिया था. इस जन्मदिन पार्टी की खास बात यह थी कि जो भी लोग जन्मदिन पार्टी में पहुंचे सभी कुत्ते और उसके स्वामी के लिए उपहार लेकर पहुंचे थे. शमीम अहमद ने भी कुत्ते के जन्मदिन पर खास पार्टी में सभी को रिटर्न गिफ्ट दिया. इस मौके पर तमाम विभिन्न प्रतियोगिता खेली गईं जिसमें जीतने वालों को भी उपहार दिए गए. वहीं, एक बंपर प्राइज भी रखा गया, जिसमें एक फ्रिज भी भाग्यशाली विजेता को दिया गया. यह खास जन्मदिन चर्चाओं में है, जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए गये थे. इस दौरान काफी बड़ा केक काटा गया. डॉगी के जन्मदिन पर लोगों में दीवानगी इस कदर दिखाई देखने को मिली कि लोग डॉगी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए उसकी फोटो लगी टी शर्ट पहने थे.

शमीम अहमद ने बताया कि चार साल पहले तीन जून को उन्हें यह कुत्ता लावारिश हालात में घूमता मिला था. बस आसपास में खूब पड़ताल की उसके बाद जब मालूम नहीं चला कि वह कहां से आया है तो उन्होंने उसे अडॉप्ट कर लिया. इस जन्मदिन की पार्टी में प्रोफेसर शमीम अहमद की बहन तो कनाडा से डॉगी का जन्मदिन मनाने पहुंचीं. डीजे की धूम पर जमकर लोग वहां थिरके सभी ने इस खास जन्मदिन पार्टी में खूब आनंद उठाया.

यह भी पढ़ें : कुत्ते ने नोच ली थी बच्ची की आंख, BHU ट्रामा सेंटर में ढाई घंटे तक चली सर्जरी, चिकित्सकों ने दिया नया जीवन - Girl Eyelid Plastic Surgery In BHU

यह भी पढ़ें : कुत्तों के झुंड ने भाई-बहन को सिर से लेकर पैर तक नोचा, बच्ची की मौत, परिवार ने 2 घंटे तक लगाया जाम - Kanpur Dog Attack

ABOUT THE AUTHOR

...view details