मेरठ :जिले में बीती देर शाम एक व्यक्ति ने अपने कुत्ते का जन्मदिन बेहद ही अनोखे तरह से धूमधाम से मनाया. इस मौके पर खास पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें अनेकों तरह के व्यंजन और पकवान थे. जो भी इस पार्टी में शामिल हुआ सभी को रिटर्न गिफ्ट भी दिया गया.
मेरठ के गंगानगर में रहने वाले शमीम पेशे से एक निजी शिक्षण संस्थान से जुड़े हैं. सोमवार को उन्होंने अपने कुत्ते (एलेक्स) के जन्मदिन को खास बना दिया. मोहम्मद शमीम अहमद ने अपने नाते रिश्तेदारों के अलावा पड़ोसियों और मित्रों को भी निमंत्रण दिया था. इस जन्मदिन पार्टी की खास बात यह थी कि जो भी लोग जन्मदिन पार्टी में पहुंचे सभी कुत्ते और उसके स्वामी के लिए उपहार लेकर पहुंचे थे. शमीम अहमद ने भी कुत्ते के जन्मदिन पर खास पार्टी में सभी को रिटर्न गिफ्ट दिया. इस मौके पर तमाम विभिन्न प्रतियोगिता खेली गईं जिसमें जीतने वालों को भी उपहार दिए गए. वहीं, एक बंपर प्राइज भी रखा गया, जिसमें एक फ्रिज भी भाग्यशाली विजेता को दिया गया. यह खास जन्मदिन चर्चाओं में है, जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए गये थे. इस दौरान काफी बड़ा केक काटा गया. डॉगी के जन्मदिन पर लोगों में दीवानगी इस कदर दिखाई देखने को मिली कि लोग डॉगी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए उसकी फोटो लगी टी शर्ट पहने थे.