बारां.जिले के वन्य जीव प्रेमियों के लिए एक सोमवार को एक बुरी खबर सामने आई है. रविवार देर रात को शाहबाद घाटी में अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत हो गई है, जिससे वन्य जीव प्रेमियों में शोक की लहर है. इसको लेकर अब वन विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं. अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत के बाद वन विभाग भी सक्रिय हो गया है. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को कब्जे में लिया.
डीएफओ अनिल यादव ने बताया कि रविवार देर रात को मुंडियर टोल प्लाजा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक पैंथर की मौत हो गई है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और शव को कब्जे में ले लिया है. पैंथर के शव को जलाकर नष्ट किया जाएगा. सुरक्षा इंतजामों को लेकर उन्होंने कहा कि हम तार फेंसिंग नहीं करा सकते क्योंकि वन्य जीवों का विचरण इधर से उधर बंद हो जाएगा, इसलिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी से मिलकर वन्य जीव क्षेत्र में वाहनों की गति को कम किया जाएगा.