ऊना:जिला के गगरेट उपमंडल के तहत एक सड़क हादसा पेश आया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान सलीम मोहम्मद निवासी बिहार के रूप में की गई है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए के क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.
हादसे में घायल बाबू राम ने बताया कि पिछली रात वो जालंधर से गाड़ी में प्लाई लोड करने के बाद हिमाचल प्रदेश के कलोहा की तरफ डिलीवरी देने के लिए निकले थे. इसी दौरान गगरेट के समीप गाड़ी चालक रजनीश ठाकुर एक तीखे मोड़ पर गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते गाड़ी खाई में लुढ़क गई. इसी दौरान ट्रक का सामने का शीशा टूटकर नीचे गिर गया और कंडक्टर सीट पर बैठा सलीम मोहम्मद भी बाहर जा गिरा. इसी बीच ट्रक भी उसके ऊपर जा गिरा और सलीम उसके नीचे दब गया. पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को बाहर निकाला जा सका. हादसे में शिकायतकर्ता बाबूराम और चालक रजनीश ठाकुर भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:कार ने हिमाचल की युवा बॉक्सर और कोच को मारी टक्कर, अगले महीने खेलनी थी नेशनल प्रतियोगिता