नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 28 स्थित जेपी विज टाऊन में खाली प्लॉट में रखी झाड़ियों में आग लग गई, आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, और आसपास के क्षेत्र की झाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटे दूर से ही नजर आ रही थी, जिसको देखकर लोगों में दहशत पैदा हो गई, और तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई.
झाड़ियों में आग लगी भीषण आगः सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी और जेपी विज की दो गाड़ियों की मदद से आग को बुझा दिया गया. अभी भी आग सुलग रही है और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उसे कूल डाउन करने में जुटी हैं. इस आग से कोई जानहानि नहीं हुई है, आग लगने के कारण की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आग किन कारणों से लगी और किसके द्वारा लगाई गई है, इसकी जांच की जा रही है.