नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके में आज सुबह के वक्त अचानक एक फैक्ट्री में आग लगी, और देखते ही देखते आग में फैक्ट्री की तीनों मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया. दमकल विभाग को करीब सुबह 5:30 आग लगने की जानकारी दी गई.
आसपास के लोगों ने ही आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी. जिसके बाद दमकल की शुरुआती दौर में तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. लेकिन आग को देखते हुए गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है, और खबर लिखने तक तकरीबन 24 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं.
बताया गया है के सुबह का समय होने के कारण फैक्ट्री में ज्यादा मजदूर नहीं थे. समय रहते सभी मजदूर बाहर निकलने में कामयाब हो गये. पुलिस के अलावा, फायर और एम्बुलेंस की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. दमकल की गाड़ियों ने आग पर लगभग काबू पा लिया है.
ये भी पढ़ें:
आग सुबह के वक्त लगी थी इसलिए ज्यादा लोग फैक्ट्री के अंदर मौजूद नहीं थे, जिससे किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ. जो लोग अंदर मौजूद थे उन को समय रहते फैक्ट्री से बाहर निकाल लिया गया. आधिकारिक तौर पर यह पता लगाने के लिए जांच की जाएगी कि आखिरकार आग लगने के कारण क्या रहे और नुकसान कितने का हुआ.