रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के पहाड़ी जिले में गुरुवार 12 सितंबर सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है. बारिश के कारण पहाड़ का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है. भारी बारिश के कारण पहाड़ों पर लैंडस्लाइड का खतरा भी बढ़ गया हैं. बारिश के कारण गुरुवार को बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग बाजार के पास बड़ा हादसा हो गया. यहां पहाड़ी से बड़ा सा बोल्डर टाटा सूमो गाड़ी पर गिरा, जिससे टाटा सूमो पूरी तरह के क्षतिगस्त हो गई. इस हादसे में वाहन चालक को हल्की चोट आई हैं.
इसके अलावा केदारनाथ पैदल मार्ग के भीमबली के पास लगातार पहाड़ी से भूस्खलन होने के साथ ही बड़े-बड़े बोल्डर गिर रहे हैं, जिस कारण दो अस्थाई दुकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं बदरीनाथ हाईवे पर जिन गड्ढों को एनएचएआई ने कुछ दिनों पहले ही भरा था, उनका डामर भी उखड़ चुका है. ऐसे में हाईवे पर सफर करना खतरनाक साबित हो रहा है.
दरअसल, मॉनसूनी बारिश हर साल पहाड़ की दशा को बदल कर रख देती है. आफत की तरह बरसने वाली इस मॉनसूनी बारिश से जनहानी के साथ ही अन्य नुकसान भी होता है. रुद्रप्रयाग में भी मॉनसूनी बारिश अंतिम दौर में जमकर बरस रही है. रुद्रप्रयाग जिले में जिस तरह से बारिश हो रही है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि फिलहाल बारिश अभी पीछा नहीं छोड़ने वाली है.
बरसात में बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे की हालात खराब: बरसात में बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह बड़े-बड़े गढ्ढ़े पड़ गये थे. कुछ दिनों पहले बारिश थम गई थी और अच्छी धूप पड़ने लगी थी, जिसके बाद एनएच विभाग ने हाईवे पर पड़े गढढ़ों को भरने का काम शुरू कर दिया था, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण गढ्ढ़ों में भरा डामर उखड़ चुका है और हाईवे पर एक बार फिर गढढ़े पड़ गये हैं.