बांसवाड़ा: सदर थाना क्षेत्र के लियो सर्कल के पास बाइक सवार होमगार्ड जवान को बुधवार को एक निजी स्कूल बस ने चपेट में ले लिया. गंभीर रूप से घायल होमगार्ड को तत्काल निजी वाहन से महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. होमगार्ड अपने घर से ड्यूटी के लिए आ रहा था.
सदर थाने के हेड कांस्टेबल फूलशंकर ने बताया कि होमगार्ड लाल शंकर पुत्र कमजी निवासी हड़मतिया बुधवार को अपने गांव से होमगार्ड ऑफिस आ रहा था. इसी दौरान सुबह 8:30 बजे से 9:00 बजे के बीच लियो सर्कल के पास एक निजी स्कूल की बस ने मोड़ पर लालशंकर की बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही लालशंकर नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में चोट लगी. आसपास के लोगों ने उसे एमजी अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया.