रामनगर: शनिवार सुबह रामनगर से छोई की तरफ जा रही एक कार कंचनपुर क्षेत्र में पलट गई. कार तेज गति में ओवरटेक करने के दौरान पलट गई. राहत की बात ये रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन एक बार फिर से तेज रफ्तार ने कई लोगों की जान को जोखिम में डाल दिया था.
रामनगर में तेज रफ्तार कार ओवरटेक करते समय हुई हादसे का शिकार, दो पलटी खाकर सड़क किनारे जा गिरी - Ramnagar accident
High speed car overturned on Ramnagar State Highway रामनगर में एक कार चालक को उसकी रंगबाजी भारी पड़ गई. ये चालक कार को स्टेट हाईवे पर बहुत तेज रफ्तार में दौड़ा रहा था. फुल स्पीड में ही इसने एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की. इस दौरान चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा और कार दो पलटे खाकर सड़के के किनारे जा गिरी. गनीमत रही कि ड्राइवर को ज्यादा चोट नहीं लगी.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 17, 2024, 1:04 PM IST
रामनगर में पलटी तेज रफ्तार कार: बता दें कि शनिवार सुबह रामनगर हल्द्वानी को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे छोई के कंचनपुर के पास रामनगर से छोई स्थित एक निजी रिसोर्ट के लिए एक जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक अंधाधुंध रफ्तार में कार को हाईवे पर दौड़ा रहा था. कार अभी कंचनपुर छोई के पास पहुंची थी कि हादसे का शिकार हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार ने तेजी से दो पलटियां खाईं और इसके बाद जोरदार आवाज के साथ सड़क किनारे पलट गई. बताया जा जा रहा है कि कार चालक तेज गति में ओवरटेक कर रहा था, जिसकी वजह से हादसा हुआ.
ओवरटेक करने की कोशिश में हुआ हादसा: शनिवार सुबह एक कार ग्रेंड विटारा संख्या DL 6CT1717 जिसमें सवार होकर कुछ दिल्ली के पर्यटक यहां रामनगर के छोई स्थित एक रिसोर्ट में रुके हुए थे. वहीं बताया जा रहा है कि सुबह कार का ड्राइवर इस कार से छोई से रामनगर किसी काम से आया था. जब वह रामनगर से वापस छोई रिसोर्ट जा रहा था तो वह कार को काफी तेज रफ्तार में दौड़ा रहा था. ड्राइवर तेज रफ्तार में ही ओवरटेक कर रहा था. इसी दौरान यह कार छोई कंचनपुर क्षेत्र में अनियंत्रित होकर 2 पलटियां खाकर पलट गई. गनीमत रही कि ड्राइवर को ज्यादा चोटें नहीं आई. एसके साथ ही एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली से रानीखेत घूमने जा रहे लोगों की कार का हुआ ब्रेक फेल, हल्द्वानी अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर पलटी, एक की मौत, 6 लोग घायल