राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में महारानी कॉलेज के हॉस्टल में छात्रा ने की आत्महत्या - GIRL STUDENT KILL HERSELF

जयपुर के महारानी कॉलेज की एक छात्रा ने अपने छात्रावास के कमरे में आत्महत्या कर ली. वह कॉलेज में बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा थी.

girl student kill herself
हॉस्टल में छात्रा ने की आत्महत्या (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 1, 2025, 9:02 PM IST

जयपुर:राजस्थान विश्वविद्यालय से संबद्ध महारानी कॉलेज के माही छात्रावास में एक छात्रा ने शनिवार को आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. वह महारानी कॉलेज में बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा थी.

गांधीनगर थाना अधिकारी आशुतोष ने बताया कि छात्रा विश्वविद्यालय के माही हॉस्टल के एक कमरे में रहती थी. आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. छात्रा के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है. छात्रा दिल्ली रोड स्थित मनोहरपुर की निवासी थी. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस हॉस्टल में मृतक छात्रा के साथ रहने वाली अन्य छात्राओं से भी पूछताछ करके मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

पढ़ें: पारिवारिक कलह के चलते युवक ने ससुराल में की आत्महत्या, 4 साल से रह रहा था

पुलिस के मुताबिक छात्रा माही हॉस्टल की पहली मंजिल पर रहती थी. शनिवार शाम को उसका कमरा काफी देर तक नहीं खुला. इस पर अन्य छात्राओं ने कमरे का गेट खोलने का प्रयास किया, लेकिन गेट नहीं खुला. छात्राओं ने वार्डन को जानकारी दी. वार्डन ने कमरे का गेट तोड़कर देखा, तो छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details