जयपुर:राजस्थान विश्वविद्यालय से संबद्ध महारानी कॉलेज के माही छात्रावास में एक छात्रा ने शनिवार को आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. वह महारानी कॉलेज में बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा थी.
गांधीनगर थाना अधिकारी आशुतोष ने बताया कि छात्रा विश्वविद्यालय के माही हॉस्टल के एक कमरे में रहती थी. आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. छात्रा के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है. छात्रा दिल्ली रोड स्थित मनोहरपुर की निवासी थी. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस हॉस्टल में मृतक छात्रा के साथ रहने वाली अन्य छात्राओं से भी पूछताछ करके मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.