नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बारिश के मौसम के बीच दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में गुरुवार सुबह उसे समय अफरा तफरी का माहौल देखा गया. जब यहां एक एक घर में आग लग गई, आग लगते ही आसपास धुएं का गुबार दिखने लगा. इसके बाद इसकी सूचना फायर और पुलिस टीम को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर और पुलिस की टीमों ने मोर्चा संभाला और आग बुझाने का काम शुरू किया गया वहीं मकान में फंसी एक महिला को भी रेस्क्यू किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 6 बजे के आसपास एक घर में आग लगने के संबंध में फायर की टीम को पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना मिली. जानकारी मिलते मौके पर फायर विभाग की 8 गाड़ी पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है कि दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश एफ ब्लॉक के 46 नंबर बिल्डिंग में आग लगी थी. दमकल विभाग कर्मियों ने घर में ऊपरी मंजिल पर फंसी एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.