दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: नोएडाः फिल्म देखने गया था परिवार, घर में जल रहे दीये से लग गई आग - FIRE IN THE HOUSE

नोएडा में आग लगने की खबर सामने आई है. किसी तरह जनहानि की सूचना नहीं है.

A family went to watch a movie and their house caught fire from a lamp in the house
फिल्म देखने गए परिवार के घर मे, घर के चिराग से लगी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 3, 2024, 11:29 AM IST

नोएडा: नोएडा की एक सोसाइटी में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक लोगों ने देखा के एक फ्लैट से आग की लपटें निकल रही हैं. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर आग की स्थिति को देखते हुए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि घर में कोई मौजूद नहीं था, जिसके चलते किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि परिवार फिल्म देखने गया था. घर में दीये से आग लग गई. मामला सेक्टर-50 स्थित अशोक विहार सोसाइटी का है, जिस की पांचवी मंजिल पर स्थित फ्लैट में आग लगी थी.

सोसाइटी की पांचवीं मंजिल पर फ्लैट में लगी आग
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-50 स्थित अशोक विहाग सोसाइटी के एक टावर की पांचवीं मंजिल पर आग लग गई. आग की लपटें उठती देख सोसाइटी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मेंटिनेंस टीम ने आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. मौके पर पहुंची चार फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

फिल्म देखने गए परिवार के घर मे, घर के चिराग से लगी आग (ETV Bharat)

बता दें कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. परिवार फिल्म देखने के लिए गया हुआ था. बताया जा रहा है कि परिवार जब घर से निकला था, तब घर में एक दीया जल रहा था, जिसकी वजह से आग लगी है. आग लगने के बाद लोगों के चिल्लाने की आवाजें भी आ रही थीं. घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया.

फिल्म देखने गए परिवार के घर मे, घर के चिराग से लगी आग (ETV Bharat)

सीएफओ का क्या कहना है
सीएफओ नोएडा प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्रान्तर्गत आलोक विहार अपार्टमेंट सेक्टर-50 नोएडा के टावर एफ 3 के 5वें तल पर स्थित बंद पड़े फ्लैट में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुई. 4 गाड़ियों की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. सभी पहलुओं को ध्यान मे रखते हुए मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:Delhi: पेपर-प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, तीन बिल्डिंग चपेट में; अभी भी धधक रहा पूरा एरिया

ये भी पढ़ें:दिल्ली के कीर्ति नगर में फर्नीचर की दुकान में लगी आग, कमरे में सो रहे दो लोगों की दम घुटने से मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details