उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून बीजेपी में मेयर के एक दर्जन दावेदार, रायशुमारी में जुटे पर्यवेक्षक, ग्राउंड पर लिया जा रहा फीडबैक - DEHRADUN MUNICIPAL CORPORATION

उत्तराखंड के 9 बड़े निगमों में एक्शन में बीजेपी, प्रत्याशियों के चयन के लिए भेजे पर्यवेक्षक

DEHRADUN MUNICIPAL CORPORATION
देहरादून बीजेपी में मेयर के एक दर्जन दावेदार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 10 hours ago

देहरादून: निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशियों को चयन की प्रक्रिया में लगी हुई है. भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के 9 बड़े निगमों में प्रत्याशियों की चयन के लिए पर्यवेक्षकों की टीम तैनात कर दी है. उत्तराखंड में राजनीति का केंद्र देहरादून नगर निगम के लिए भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश जोशी के नेतृत्व में तीन सदस्य पर्यवेक्षक दल तैनात किया है. देहरादून नगर निगम पर तकरीबन एक दर्जन दावेदारों पर पार्टी फीडबैक ले रही है.
देहरादून नगर निगम में मेयर पद पर प्रत्याशी चयन को लेकर के सबसे ज्यादा भीड़ है. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक दर्जन से ज्यादा दावेदार मैदान में हैं. जिनको लेकर रायशुमारी की जा रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश भट्ट ने बताया वह मंडल स्तर पर अलग-अलग स्तर के कार्यकर्ताओं से मेयर पद के लिए क्रम से तीन से चार विकल्प ले रहे हैं.इसके अलावा वार्ड में प्रत्याशियों के चयन को लेकर के इस श्रेणी के अनुसार मंडल के अधिकारी और केंद्रों के संयोजकों सहित पार्टी के पदाधिकारियों से नाम लिए जा रहे हैं.

देहरादून बीजेपी में मेयर के एक दर्जन दावेदार (ETV BHARAT)

देहरादून में मेयर के पद को लेकर के अगर बात की जाएं तो ब्राह्मण, ठाकुर और बनिया प्रत्याशी के बीच में भाजपा को एक बेहतर विकल्प ढूंढना है. आंकड़ों को और पुराने रिकॉर्ड्स को अगर देखा जाए तो देहरादून में अब तक भारतीय जनता पार्टी ने राज्य गठन के बाद से पहले दो बार विनोद चमोली मेयर बने. वे ब्राह्मण मूल से हैं. उसके बाद सुनील उनियाल को टिकट दिया. इस तरह राज्य गठन से लेकर अब तक भाजपा ने एक ब्राह्मण प्रत्याशी को ही देहरादून नगर निगम में उतारा है. इस बार राजपूत दावेदार समीकरण बिगाड़ सकते हैं.

पढे़ं-देहरादून कांग्रेस में मेयर पद के लिए मारममार, अब तक 12 नेताओं ने ठोकी ताल, जानें क्या बोले करन माहरा -

ABOUT THE AUTHOR

...view details