अलवर:शहर के वैशाली नगर थाना अंतर्गत मन्नाका के पास एक ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
वैशाली नगर थाना अधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि फोन के जरिए थाने पर सूचना मिली थी कि मन्नाका के पास एक ट्रक व बाइक का एक्सीडेंट हो गया. इस सूचना पर वे मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई. उन्होंने बताया कि परिजनों ने एक बाइक पर सदर थाना क्षेत्र की तरफ से एक ही परिवार तीन सदस्य किसी शोक सभा में जा रहे थे. इस दौरान बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दंपती कासम व सहिला की मौके पर ही मौत हो गई. एक महिला जुबैदा गंभीर रूप से घायल हो गई.