राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शोकसभा में जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को ट्रक ने मारी टक्कर, दंपती की मौत, बहन गंभीर घायल - ROAD ACCIDENT IN ALWAR

अलवर में सड़क हादसे में दंपती की मौत हो गई. एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. तीनों एक शोकसभा में जा रहे थे.

ROAD ACCIDENT IN ALWAR
कानूनी कार्रवाई करती पुलिस (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2025, 3:34 PM IST

अलवर:शहर के वैशाली नगर थाना अंतर्गत मन्नाका के पास एक ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

वैशाली नगर थाना अधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि फोन के जरिए थाने पर सूचना मिली थी कि मन्नाका के पास एक ट्रक व बाइक का एक्सीडेंट हो गया. इस सूचना पर वे मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई. उन्होंने बताया कि परिजनों ने एक बाइक पर सदर थाना क्षेत्र की तरफ से एक ही परिवार तीन सदस्य किसी शोक सभा में जा रहे थे. इस दौरान बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दंपती कासम व सहिला की मौके पर ही मौत हो गई. एक महिला जुबैदा गंभीर रूप से घायल हो गई.

पढ़ें: महाकुंभ जा रहे 8 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, एक साथ जलीं पांच चिताएं, बडलियास कस्बा रहा बंद

उन्होंने बताया कि जुबैदा कासम की बहन है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है. वहीं मृतकों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने मौके से ट्रक व बाइक को जब्त कर लिया. फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है. परिजनों का कहना है कि इस दुर्घटना में जुबैदा के दोनों पैर टूट गए. थाना अधिकारी सैनी ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details