राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जलते चूल्हे पर गिरी पेट्रोल से भरी कैन, 2 बच्चों समेत 7 लोग झुलसे - 7 PEOPLE WERE INJURED IN THE FIRE

भरतपुर में खाना बनाते समय पेट्रोल से भरी कैन जलते चूल्हे पर गिरी. हादसे में 7 लोग घायल.

जलते चूल्हे पर गिरी पेट्रोल से भरी कैन
जलते चूल्हे पर गिरी पेट्रोल से भरी कैन (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 2, 2024, 10:42 PM IST

भरतपुर : जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के मडरपुर गांव में एक गंभीर आगजनी की घटना हुई. घर में खाना बनाते समय पेट्रोल से भरी कैन जलते चूल्हे पर गिर गई, जिससे आग तेजी से भड़क गई. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य और उन्हें बचाने आए दो अन्य लोग झुलस गए. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी हनुमान सहाय और पुलिस की रिस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कैसे हुआ हादसा ? :मडरपुर निवासी डालचंद ने बताया कि शाम को उसकी पुत्रवधु मंजू चूल्हे पर खाना बना रही थी. परिवार के अन्य सदस्य पास में बैठे खाना खा रहे थे और बच्चे खेल रहे थे. चूल्हे के ऊपर रखी अलमारी में 5 लीटर पेट्रोल से भरी कैन रखी थी, जो अचानक गिर गई. चूल्हे से लगी आग ने पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया.

हनुमान सहाय, थाना प्रभारी, उद्योग नगर (ETV Bharat Bharatpur)

इसे भी पढ़ें-प्लास्टिक पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान

चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीण :चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की. इस दौरान आग में झुलस रहे लोगों को बाहर निकाला गया. बचाव कार्य में दो ग्रामीण भी झुलस गए. सभी घायलों को तुरंत आरबीएम अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया. घायलों में डालचंद (70), उनका बेटा प्रीतम (40), बहू मंजू (35), पोती हेमलता (6), पोता भारती (14), भांजा लवकुश (5) और प्रेम सिंह (34) शामिल हैं. थाना प्रभारी के अनुसार, परिवार का कोई सदस्य बाइक के लिए पेट्रोल लेकर आया था, जिसे अलमारी में रखा गया था. पेट्रोल की कैन गिरने से आग लग गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details