राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

व्यापारी का 40 लाख के गहनों से भरा बैग हाईवे पर गिरा, फिर क्या हुआ...

मुंबई से अपने गांव भीलवाड़ा आ रहे हैं व्यापारी का चलती गाड़ी से 40 लाख कीमत के जेवर से भरा बैग हाईवे पर गिर गया.

पुलिस ने चौथे दिन खोजकर लौटाया
पुलिस ने चौथे दिन खोजकर लौटाया (फोटो ईटीवी भारत उदयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

उदयपुर. जिले के खेरवाड़ा इलाके में एक दिलचस्प घटना घटी, जब मुंबई से भीलवाड़ा जा रहे एक व्यापारी के जेवरों से भरा बैग हाईवे पर गिर गया. बैग में लगभग 40 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर थे. हालांकि, पुलिस ने चौथे दिन अथक प्रयासों के बाद वह बैग ढूंढ निकाला और व्यापारी को लौटाया.

घटना का विवरण :एसपी योगेश गोयल ने बताया कि वालचंद माधवलाल सोनी, जो मुंबई निवासी हैं, 8 नवंबर को अपने गांव भीलवाड़ा आ रहे थे. रास्ते में, उन्होंने टॉल नाका खाण्डीओबरी के पास गाड़ी को खड़ा किया और बाथरुम गए. बाहर आने के बाद, गलती से उन्होंने अपनी गाड़ी की डिग्गी में खाना रखने वाले बैग की जगह गहनों से भरा बैग रख दिया. गाड़ी चलाने के दौरान बैग हाईवे पर गिर गया.

इसे भी पढ़ें: ईमानदारी की मिशाल: प्रोग्रामर ने जैसलमेर में बुजुर्ग को लौटाया कैश से भरा बैग

पुलिस ने की प्रभावी कार्रवाई : वारदात की रिपोर्ट थाने में दर्ज होने के बाद, एसपी गोयल ने बताया कि व्यापारी ने अपनी बेटी के लिए गहनों का ऑर्डर किया था, और उन गहनों की कीमत करीब 40 लाख रुपये थी. इस मामले की गंभीरता को समझते हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और सीओ राजीव राहर के निर्देशन में एसएचओ दिलीप सिंह झाला की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और इलाके में बैग के बारे में जानकारी जुटाने की प्रक्रिया शुरू की.

पुलिस को चाय की एक थड़ी पर एक व्यक्ति द्वारा बैग के गिरने की सूचना मिली, जो वहां से गुजरते समय बैग को देख चुका था. बाद में पुलिस ने जीवन नामक बाइक मालिक से संपर्क किया, जो बंजारिया गांव का निवासी था. उसने बताया कि उसे बैग हाईवे पर पड़ा मिला था और उसने इसे चाय वाले को बताया था, लेकिन किसी ने भी बैग लेने की पहल नहीं की. जीवन के परिवार में एक शोक सन्देश था, इसलिए वह बैग थाने नहीं ला पाया.

पुलिस ने किया बैग बरामद : चाय वाले की जानकारी और स्थानीय जांच के आधार पर, पुलिस ने चार दिन की मेहनत और तकनीकी सहयोग से बैग को बरामद किया। बैग में रखे गए जेवरों की कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने बैग को व्यापारी को सौंप दिया और मामले की आगामी जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details