पन्ना: पन्ना में उथली हीरा खदानों से निकले हीरों की नीलामी चल रही है. 4 दिसंबर से शुरू हुई नीलामी का शुक्रवार को तीसरा दिन है. 6 दिसंबर को 98.02 कैरेट 25 नग हीरे बिक्री के लिए रखे गए हैं. आज मुख्य आकर्षण का केंद्र 32.80 कैरेट का हीरा है. सभी व्यापारियों की नजर इस हीरे पर लगी हुई है. हीरे की भाषा में हीरे को (मोटी चमड़ी) का बताया जा रहा है. गुरुवार को नीलामी में 33 नग हीरे बिके जिनका वजन 77.65 कैरेट था.
हीरा कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 5 दिसंबर को नीलामी के दूसरे दिन कुल 33 नग हीरे बिके, जिनका वजन 77.65 कैरेट था. इन हीरों को 16 व्यापारियों द्वारा खरीदा गया. गुजरात के व्यापारी जिग्नेश भाई ने 16.10 कैरेट का सबसे बड़ा हीरा खरीदा. जिसके लिए उन्होंने 97 लाख 56 हजार 600 रुपये की अंतिम बोली लगाई.
सूरत के व्यापारी जिग्नेश शाह से ईटीवी भारत ने खास बातचीत में उन्होंने कहा "मार्केट बहुत मंदा चल रहा है. कल कुछ हीरे खरीदे हैं, आज कुछ हीरे पसंद आए हैं. 32.80 कैरेट का हीरा आज के आकर्षक का केंद्र रहा. कोशिश रहेगी कि इस हीरे को खरीद सकूं, क्योंकि इस हीरे के लिए ही मैं पन्ना आया हूं, क्योंकि वह बोली में अभी तक का सबसे बड़ा हीरा है."
खनिज उपसंचालक खनिज प्रशासन, डॉ. रवि पटेल ने बताया "पिछले दो दिनों से नीलामी चल रही है. 4 तारीख की नीलामी में 50 नग एवं 5 को 52 नग हीरे रखे गए थे. 6 तारीख की नीलामी में 25 नग हीरे बिक्री के लिए रखे गए हैं जिनका अनुमानित वजन करीब 300 कैरेट से अधिक था."
4 दिसंबर को 29 नग और 5 तारीख को 33 नग हीरे बिक्री हुई है जिनका वजन 133.36 कैरेट है. इनकी कीमत 2 करोड़ 58 लाख 44 हजार 220 रुपये आंकी जा रही है. 6 तारीख की नीलामी और बिक्री अभी बाकी है.