मेरठ: गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही मेरठ का प्रसिद्ध कैलाश प्रकाश स्टेडियम बच्चों से गुलजार हो गया है. यहां अब तक 900 से ज्यादा बच्चों ने विभिन्न खेलों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. और अनुभवी कोच से अपनी पसंद के खेल की ट्रेनिंग ले रहे हैं. यहां किसी भी खेल में प्रशिक्षण के लिए हर दिन का खर्च लगभग अठन्नी है.
स्कूलों में ग्रीष्म कालीन अवकाश होते ही बच्चों के पास पर्याप्त समय मिल जाता है कि वे न सिर्फ कोई हुनर सीख सकें बल्कि अपनी फिटनेस को भी बेहतर कर सकें. वहीं विभिन्न खेलों में भी बच्चों का रुझान रहता है. ऐसे बच्चों के लिए एक बेहतर ठिकाना है पश्चिमी यूपी का फेमस कैलाश प्रकाश स्टेडियम. बता दें कि यहां से अनेकों खिलाड़ी अब तक न सिर्फ प्रदेश स्तर पर और देशभर में पहचान बना चुके हैं बल्कि दुनिया भर में भी भारत का झंडा बुलंद कर चुके हैं.
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि, गर्मियों की छुट्टियां शुरु हो चुकी हैं, ऐसे में कैलाश प्रकाश स्टेडियम की तरफ बच्चों का रुझान बढ़ रहा है. माता पिता भी बच्चों को लेकर स्टेडियम आ रहे हैं. अभिभावक भी चाहते हैं कि बच्चों की फिटनेस के लिए यह सबसे उपयुक्त समय है. ऐसे में कैलाश प्रकाश स्टेडियम में आकर विभिन्न गेम्स में अपनी पसंद के गेम को चुनकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं.
योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि फिलहाल यहां पर बॉक्सिंग, रेसलिंग, बेडमिंटन, हॉकी, एथलेटिक्स , फुटबाल, बॉलीबाल, जुडो, बुशो और जिम्नास्टिक जैसे खेलों के कोच उपलब्ध हैं. जल्द ही कई अन्य खेलों के भी कोच उपलब्ध हो जाएंगे.