उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में खूंखार कुत्तों ने 9 साल के बच्चे को नोचा, मौत - DOG ATTACK

कुत्तों का झुंड मासूम को खेत से घसीटकर झाड़ियों में ले गया, जहां मासूम को बुरी तरह नोच डाला.

खूंखार कुत्तों ने बच्चे को नोचा
खूंखार कुत्तों ने बच्चे को नोचा (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 7:29 AM IST

Updated : Feb 12, 2025, 11:05 AM IST

सहारनपुर: जिले में आवारा कुत्तों के झुंड ने 9 साल के बच्चे को नोच डाला. आदमखोर कुत्तों के झुंड मासूम को खेत से घसीटकर झाड़ियों में ले गया जहां, कुत्ते ने उसके शरीर को नोच डाला. खूंखार कुत्तों ने मासूम के शरीर के अन्य हिस्सों को भी बुरी तरह नोच डाला. इसके चलते मासूम बच्चा चीखते-चिल्लाते मौत के आगोश में चला गया.

जानकारी के अनुसार, थाना रामपुर मनिहारान इलाके के इस्लामनगर में मंगलवार शाम को उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब बच्चे का शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. लोगों ने मौके पर पहुंच कर देखा तो सबके होश उड़ गए. आदमखोर कुत्ते 9 साल के बालक को नोच रहे थे. ग्रामीणों के भगाने पर कुत्ते भाग गए, लेकिन खून से लथपथ मासूम बालक तड़प रहा था. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ बच्चे को कपड़े में लपेटा और अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, इस्लाम नगर निवासी मदन कश्यप का 9 वर्षीय बेटा पुरुषोत्तम कश्यप मंगलवार को घर से खेत में लकड़ी बीनने गया था, तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. कुत्ते करीब 10 मिनट तक बालक को नोचते रहे. बच्चा चीखता-चिल्लाता रहा. खुद को बचाने के लिए इधर-उधर छटपटाता रहा लेकिन कुत्तों के झुंड ने उसे नहीं छोड़ा. जब तक लोग बच्चे को बचाने दौड़े तब-तक उसकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने परिजनों व पुलिस को सूचना दी. एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि जनपद में कई जगहों पर आवारा कुत्तों का कहर देखने को मिल रहा है. पिछले एक सप्ताह में अलग-अलग स्थानों पर खूंखार कुत्ते कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. गांव इस्लामनगर में 9 साल के बालक को कुत्तों के झुंड ने नोच कर मार डाला है. थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.




कुत्तों का आतंकः वहीं मिर्जापुर और पाड़ली गांव में आवारा कुत्ते आए दिन ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं. रविवार की देर शाम भी कुत्तों ने जुबैर पुत्र इरफान, अहतशाम पुत्र इमरान निवासी मिर्जापुर, सुहैल पुत्र हारून निवासी गांव पाड़ली व दो अन्य अज्ञात लोगों को काटकर घायल कर दिया था. ग्रामीणों का कहना है कि कुत्तों के आतंक के चलते उन्होंने अपने बच्चों को अकेले बाहर भेजना बंद कर दिया है.

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी कुत्तों ने पांच वर्षीय हलीमा पुत्री बुरहान निवासी गांव पाड़ली को नोंचकर मार डाला था. कुत्तों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. उन्होंने तहसील प्रशासन से कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें:सहारनपुर के युवक की वायनाड में हत्या, दोस्त ने पत्नी के साथ मिलकर पहले घोंटा गला, फिर शव के किए दो टुकड़े

यह भी पढ़ें:खराब मौसम के बीच UP में ताबड़तोड़ हादसे, सहारनपुर में 2 बाइकों की टक्कर, 2 लोगों की मौत, चंदौली में पिकअप ने मारी टक्कर

Last Updated : Feb 12, 2025, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details