नई दिल्ली : दिल्ली में सात लोकसभा सीटें हैं. इन सीटों पर भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बसपा राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. आप ने जहां चार उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं कांग्रेस ने अपने तीन प्रत्याशी खड़े किए हैं. इस बीच दिल्ली निर्वाचन आयोग ने यहां के लोकसभा उम्मीदवारों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले के बारे में जानकारी दी है. दिल्ली लोकसभा सीट पर भाजपा, इंडिया गठबंधन और बसपा के कुल 21 उम्मीदवार हैं. इनमें से 9 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
आपराधिक मामलों में कन्हैया कुमार सबसे आगे
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली से इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के खिलाफ सबसे अधिक 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, कन्हैया कुमार के विरुद्ध लोकसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार मनोज तिवारी के खिलाफ सिर्फ 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार कुलदीप कुमार के खिलाफ 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो केस दर्ज उम्मीदवारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. कुलदीप के विरुद्ध लोकसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा के हर्षदीप मल्होत्रा व बसपा के मोहम्मद वकार चौधरी के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. आपराधिक मामलों में तीसरे नंबर पर सोमनाथ भारती हैं. इनके खिलाफ 4 मामले हैं.