जयपुर.प्रदेश की भजनलाल सरकार ने शुक्रवार को पुलिस महकमे में फेरबदल किया है. सरकार ने 9 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में जयपुर के पूर्व कमिश्नर संजय अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. संजय अग्रवाल इंटेलिजेंस को एडीजी पद पर तैनात किया गया है. हाल ही में संपन्न हुए डीजी आईजी कांफ्रेंस के दौरान व्यवस्थाओं में अग्रवाल नोडल अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
वहीं अभी पुलिस इंटेलिजेंस में ADG एस. सेंगाथिर को पुलिस मुख्यालय में भेजा गया है, जबकि विशाल बंसल को कानून व्यवस्था में ADG की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पूर्व गहलोत सरकार के दौरान जयपुर पुलिस कमिश्नर रहे आनंद श्रीवास्तव को पुलिस आर्म्ड बटालियन में ADG पद पर तबादला किया गया है. वहीं, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विजय कुमार सिंह को एडीजी एटीएस लगाया गया है. संजीव कुमार को एडीजी कार्मिक के पद पर लगाया गया है.