स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान (वीडियो क्रेडिट : ETV Bharat) कुशीनगर : कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में भाजपा, सपा व बसपा समेत कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य समेत पांच निर्दलीय प्रत्याशियों को जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से विभिन्न चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है. चुनाव चिह्न के बाद जिले में चुनाव प्रचार का शोर तेज हो गया है.
कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव चिह्नों का आवंटन शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थित डीएम कोर्ट कक्ष में हुआ. रिटर्निंग अफसर ने भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दुबे, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय प्रताप उर्फ पिंटू सैंथवार को साइकिल तथा बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शुभ नारायण चौहान को उनकी पार्टी का सिंबल हाथी आवंटित किया. इसके अलावा राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को गन्ना किसान, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) के प्रत्याशी वेद प्रकाश मिश्रा को आलमारी, भारतीय लोकनायक पार्टी के प्रत्याशी सुनील कुमार शुक्ला को रोड रोलर, आजाद अधिकार सेना के प्रत्याशी हरिकेश को ऑटो रिक्शा, अमिय उपाध्याय को बल्ला तथा रामचंद्र सिंह को चिमनी का प्रतीक चिन्ह आवंटन किया गया है.
इससे पहले नाम वापसी के अंतर्गत प्रारूप 5 भरकर निर्दलीय प्रत्याशी और स्वामी प्रसाद के मौर्य के पुत्र उत्कृष्ट मौर्य ने अपना नाम वापस ले लिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य के पुत्र उत्कृष्ट ने पिता के कहने पर पर्चा दाखिल किया और उनके निर्देश पर वापस ले लिया. इस प्रकार अब 65 कुशीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव के लिए कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. कुशीनगर लोकसभा सीट से कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. बुधवार को स्क्रूटनी के बाद आठ के नामांकन विभिन्न कमियों के चलते खारिज हो गए थे.
स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- बेटे उत्कृष्ट मौर्य का कांग्रेस को समर्थन :कुशीनगर लोकसभा 65 में वोटरों को अपने पाले में करने के लिए सभी उम्मीदवार जुट गए हैं. सभी प्रत्याशी लोगों से मिलने जुलने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे. इसी क्रम में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर लोकसभा से अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने बेटे उत्कृष्ट मौर्य के कांग्रेस ज्वाइन करने की अटकलों को खारिज कर दिया. स्वामी प्रसाद ने कहा कि मेरे ही निर्देश पर मेरा बेटा राहुल गांधी के पक्ष में प्रचार करने गया था. मैं भाजपा को हराने के लिए किसी भी विपक्षी प्रत्याशी को सपोर्ट करुंगा. बस देश बेचने वालों को देश की सत्ता से निकालना है.
शनिवार को उन्होंने कप्तानगंज तहसील क्षेत्रों के विभिन्न गांवों में विशाल जनसंपर्क किया. साथ ही भाजपा को संविधान और आरक्षण विरोधी बताया और भाजपा को हराने के लिए किसी विपक्षी प्रत्याशी को साथ देने की बात कही. लोकसभा कुशीनगर में जनसंपर्क के लिए राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने महुअवा, बोदरवार, पचार, बभनौली, कप्तानगंज, पटखौली, सुधियानी, जगदीशपुर, होलिया परतावल, मगडीहा, मंसूरगंज, सोमाली, नगर पंचायत कप्तानगंज के आजाद चौक, चकबंदी चौक, डीसीएफ चौक समेत कई इलाकों में लोगों से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मत देने की अपील की.
यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य जूता कांड: आरोपी की जीभ काटने पर 11 लाख का इनाम देने का ऐलान करने वाले होतम सिंह के खिलाफ रिपोर्ट - Swami Prasad Shoe Controversy
यह भी पढ़ें : BSP से स्वामी को अब तक नहीं आया बुलावा, फिलहाल अपनी ही पार्टी से कुशीनगर सीट पर बने उम्मीदवार - Kushinagar Lok Sabha Seat