उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के चंडीघाट पर आयोजित हुआ 8वां गंगा उत्सव, लेजर शो ने बांधा समां - HARIDWAR GANGA UTSAV

हरिद्वार में आयोजित 8वां गंगा उत्सव में आयोजित होने वाले कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम बस हादसे के कारण स्थगित किए गए

HARIDWAR GANGA UTSAV
हरिद्वार के चंडीघाट पर आयोजित हुआ 8वां गंगा उत्सव (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 4, 2024, 10:44 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 10:56 PM IST

हरिद्वार:चंडीघाट पर स्थित नमामि गंगे घाट पर आज आठवां गंगा उत्सव मनाया गया. जिसमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल, उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य सहित तमाम नमामि गंगे से जुड़े अधिकारियों ने भाग लिया.

गंगा उत्सव के दौरान घाट पर गंगा तट के गांव की समितियों द्वारा स्टाल भी लगाए गए, जिसमें स्थानीय हर्बल उत्पादनों का प्रदर्शन किया गया और इसकी बिक्री की गई. इस मौके पर कई सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम को अल्मोड़ा बस हादसे के कारण स्थगित किया गया. गंगा मंथन में सुबह के सत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों ने मंथन किया. इसके बाद स्कूली बच्चों के लिए विशेष भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने गंगा से संबंधित व्याख्यान एवं कविताओं की प्रस्तुति दी. बच्चों के लिए चित्रकला का भी आयोजन किया गया.

हरिद्वार के चंडीघाट पर आयोजित हुआ 8वां गंगा उत्सव (VIDEO-ETV Bharat)

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने गंगा उत्सव के दौरान कहा कि पूरे दुनिया के लिए गंगा सिर्फ नदी है. लेकिन भारत के लिए ये पूजनीय है. हमारे जन्म पूजन से लेकर मृत्य तक सभी कार्य नदी से जुड़े हैं. इसलिए गंगा को साफ एवं स्वच्छ रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ गंगा के सपने को पूरा करने के लिए हम सब प्रयासरत है और गंगा के साथ-साथ अन्य नदियों को साफ रखने के लिए जल शक्ति मंत्रालय की प्राथमिकता है.

लेजर शो ने बांधा समां:वहीं गंगा उत्सव के दौरान मां गंगा की गाथा को लेजर शो के माध्यम से दिखाया गया जिसे देख हर कोई उत्साहित नजर आया. इस लेजर शो के दौरान गंगा की कथा को दिखाया गया कि किस तरह से मां गंगा धरती पर आई.

अल्मोड़ा में हुए हादसे के कारण जहां सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम स्थगित हुई तो इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शिव तांडव का पाठ जो आशुतोष राणा द्वारा किया जाना था, उसे भी स्थगित किया गया. वहीं इसी की जगह मां गंगा की महिमा और शिव की महिमा पर काफी देर संवाद कार्यक्रम चला, जिसमें आशुतोष राणा ने मां गंगा से जुड़े बातें की और शिव की महिमा को बताया.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में पहले गंगा उत्सव 2024 का शुभारंभ, BSF की महिला टुकड़ी रुद्रप्रयाग से गंगा सागर तक करेगी जागरूकता राफ्टिंग

Last Updated : Nov 4, 2024, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details