नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. डीटीसी रूट नंबर 212 बस ने 8वीं क्लास की छात्रा को कुचल दिया. मामला नॉर्थ दिल्ली के सब्जी मण्डी थाना क्षेत्र के मलका गंज में का है. यहां असपताल में इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया. गुस्साए लोगों ने बस पर पथराव किया और तोड़फोड़ की. गुस्साए लोगो ने डीटीसी बस के अन्दर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ डाला. सब्जी मंडी थाना पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. जबकि सब्जी मंडी थाना पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक छात्रा की उम्र 12 साल बताई जा रही है. मृतका की पहचान कोमल के तौर पर हुईहै। सब्जी मंडी पुलिस ने बस को जब्त कर चालक शेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. 12 वर्षीय कोमल परिवार सहित होटल वाली गली मलका गंज में रहती थी। परिवार में माता पिता एक भाई एवं एक बहन हैं। वह मलका गंज स्थित सरकारी स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी। बताया जाता है कि वह मंगलवार को स्कूल की छुट्टी होने पर घर जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान बस स्टैंड के सामने आनंद विहार से आनंद पर्वत जाने वाली रुट संख्या 212 नंबर की बस गुजरी। बच्ची इसी दौरान बस के पहिए के नीचे आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गया.