मंडी:राज्यकर एवं आबकारी विभाग की टीम ने टेम्पो चालक को अवैध रूप से लाई जा रही शराब के साथ दबोचा है. विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि अवैध रूप से लाई जा रही यह शराब जिला बिलासपुर से लाई जा रही थी.
विभाग की टीम ने आरोपी टेम्पो चालक को वाहन सहित दबोचते हुए आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक राज्यकर एवं आबकारी विभाग मंडी की टीम को गुप्त सूचना मिली थी.
दूसरे जिलों से मंडी जिला में अवैध शराब पहुंचाई जा रही थी जिस पर विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए बीती रात को चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी शहर के पुलघराट के पास नाका लगा दिया.
नाके के दौरान विभाग की टीम ने सुंदरनगर की ओर से आ रहे टेम्पो चालक को जांच के लिए रोका. जांच के दौरान विभागीय अधिकारियों ने पाया है कि टेम्पो में दर्जनों शराब की पेटियां भरी हुई हैं जिस पर विभागीय अधिकारियों ने चालक से संबंधित दस्तावेज पास और परमिट मांगे, लेकिन चालक कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया.
मनोज डोगरा, राज्यकर एवं कराधान उपायुक्त मंडी ने कहा "अवैध शराब की गिनती के दौरान 70 पेटी देसी शराब बरामद हुई है. इस बारे में उपायुक्त राज्यकर एवं आबकारी विभाग मंडी मनोज डोगरा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. इसमें कुल 87 पेटी अवैध शराब जब्त की गई."वहीं, पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद्र ने कहा सदर थाने की टीम मामले में कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें:हरे पेड़ कटान मामला: विभाग ने निगम पर की कार्रवाई, लगाया 1 करोड़ रुपये का जुर्माना