कोटा : शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए रिकॉर्ड नए 72 मेडिकल मेडिकल संस्थानों की स्थापना की गई. इनमें 6850 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश की अनुमति दी गई, जबकि 30 पुराने मेडिकल कॉलेज में 1822 सीट्स बढ़ी हैं. नेशनल मेडिकल कमीशन एंड मेक नई दिल्ली की ऑफिसियल वेबसाइट पर शुक्रवार को ताजा आंकड़े जारी किए गए. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 72 मेडिकल संस्थानों में से 8 राजस्थान में स्थापित किए गए हैं.
राजस्थान में स्थापित किए गए मेडिकल संस्थानों में से पांच मेडिकल संस्थान सरकारी और तीन निजी क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं. सरकारी क्षेत्र में बांसवाड़ा, बारां, झुंझुनू, नागौर व सवाई माधोपुर में और निजी क्षेत्र के दो मेडिकल संस्थान जोधपुर और एक मेडिकल संस्थान कोटा में स्थापित किए गए हैं. देव शर्मा ने बताया कि जोधपुर के जीत मेडिकल कॉलेज को 50 एमबीबीएस सीटों की स्वीकृति दी गई, जबकि अन्य सभी में प्रत्येक को 100 एमबीबीएस सीटों की अनुमति दी गई है.
इसे भी पढ़ें -सेंट्रल काउंसलिंग का स्ट्रे वैकेंसी राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट जारी, 25050 पर जनरल MBBS व 19454 पर मिला AIIMS
देश में 778 मेडिकल :एनएमसी की वेबसाइट के अनुसार देश में वर्तमान में 706 मेडिकल कॉलेज हैं. हालांकि, इनमें नए खुले हुए 72 मेडिकल कॉलेज शामिल नहीं हैं. ऐसे में पुराने 706 मेडिकल कॉलेज में जहां 109153 सीट्स हैं. वहीं, बढ़ी हुई सीटों और मेडिकल कॉलेज को मिला दिया जाए तो अब देश में 778 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं.
इसके अलावा मेडिकल सीट्स की बात की जाए तो 117825 हो गई है. साल 2022 में जहां 97263 एमबीबीएस सीट्स पर एडमिशन नीट यूजी के जरिए मिले थे. इसके बाद 2023 में करीब 10000 सीट एमबीबीएस की बढ़ी थी. 2023 नीट यूजी के जरिए 1.07 लाख एमबीबीएस सीट्स पर एडमिशन हुए थे. इस साल भी यह सीट्स बढ़कर 1.17 लाख हो गई है. अभी भी भारत में मेडिकल कॉलेज कतार में हैं. ऐसे में आने वाले साल में 1 लाख 20 हजार से ज्यादा एमबीबीएस की सीट्स भारत में हो जाएगी.