पंचकूला: हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मानित जाएगा. इसके लिए 15 नवंबर 2024 तक आवेदन मांगे गए हैं. यह जानकारी पंचकूला के उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने दी है.
कुल 86 पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित- पंचकूला उपायुक्त यश गर्ग ने बताया कि राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कुल 86 पुरस्कार दिए जाएंगे. इनमें से 11-11 हजार रुपये के 47 पुरस्कार और 39 पुरस्कार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे.
इन्हें किया जाएगा पुरस्कृत- उपायुक्त यश गर्ग ने बताया कि किसी भी बालिका द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे- खेलकूद के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया हो, सांस्कृतिक गतिविधियों में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया हो, मीडिया एवं साहित्य, खेल में सराहनीय कार्य करने वाली व बहादुरी के क्षेत्र में राज्य द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नाम भेजा गया हो, तो उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.