आगरा:ताजनगरी में शनिवार से 32 घंटे तक पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की आपूर्ति बंद रहेगी. गेल इंडिया की ओर से आगरा में सिटी स्टेशन की मरम्मत के चलते शनिवार सुबह 10 से अगले दिन रविवार शाम छह बजे तक सीएनजी और पीएनजी की आपूर्ति बाधित रहने की जानकारी दी गई है. पीएनजी की आपूर्ति नहीं होने से 80 हजार से ज्यादा घरेलू उपभोक्ता और सीएनजी आपूर्ति नहीं होने से वाहनों संचालकों को अधिक परेशानी होगी.
बता दें कि गेल इंडिया लिमिटेड का आगरा के टेढ़ी बगिया स्थित सिटी गेट स्टेशन है. जिससे शहर में पीएनजी और सीएनजी की आपूर्ति होती है. गेल इंडिया की ओर से सिटी गेट स्टेशन की मरम्मत का कार्य होना है. जिससे ही ग्रीन गैस लिमिटेड की गैस आपूर्ति बाधित रहेगी.
10 मार्च की शाम 6 बजे तक पीएनजी आपूर्ति नहीं
ग्रीन गैस के एजीएम (पीआरओ) विनय भारद्वाज ने बताया कि 9 मार्च की सुबह 10 से लेकर 10 मार्च की शाम 6 बजे तक गैस की आपूर्ति ठप रहेगी. सिटी गेट स्टेशन के पास पाइपलाइन की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद 10 मार्च की शाम 6 बजे के बाद गैस आपूर्ति चालू की जा सकती है. बताया कि शहर में छह स्टेशन से सीएनजी की आपूर्ति होगी. मगर, शहर के 80 हजार पीएनजी कनेक्शन धारकों को आपूर्ति नहीं हो सकेगी.
ये पांच सीएनजी स्टेशन ही चलेंगे
शहर में सीएनजी के 25 स्टेशन हैं. जिसमें से कालिंदी विहार स्टेशन मरम्मत कार्य के दौरान भी आपूर्ति करेगा. इसके साथ ही नेशनल हाईवे-19 स्थित पांच सीएनजी स्टेशन भी आपूर्ति करेंगे. इसमें संबंधित कांत फिलिंग स्टेशन, संतोष फिलिंग स्टेशन,भगवान फिलिंग स्टेशन, एक्सप्रेस-वे फिलिंग स्टेशन, एनआरएल फिलिंग स्टशेन से भी आपूर्ति होगी.
एक नजर आंकड़ों पर