बाड़मेर.74वीं सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले हाई स्कूल मैदान में गुरुवार को आयोजित किए गए. महिला वर्ग में राजस्थान पुलिस की टीम ने बाजी मारी. तो इसी तरह पुरुष वर्ग में जयपुर की टीम बाजी मारकर विजेता बनी. फाइनल मुकाबले के बाद विजेता रही टीमों को अतिथियों ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
74वीं सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में गुरुवार को शहर के हाई स्कूल मैदान में महिला वर्ग का फाइनल राजस्थान पुलिस व अजमेर के बीच में खेला गया. जबकि तीसरे स्थान के लिए भीलवाड़ा व हनुमानगढ़ के बीच टक्कर हुई. जिसमें राजस्थान पुलिस की टीम ने बाजी मारते हुए जीत हासिल की. वही अजमेर की टीम दूसरे स्थान और हनुमानगढ़ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं पुरूष वर्ग में जयपुर और सीकर के बीच फाइनल के लिए टक्कर हुई, जिसमें जयपुर की टीम ने बाजी मारते हुए जीत का परचम लहराया.
पढ़ें: Rajasthan: राज्य स्तरीय यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जैसलमेर अकादमी को रजत पदक
वहीं सीकर की टीम दूसरे स्थान पर और बाड़मेर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. हाई स्कूल मैदान में आयोजित हुए फाइनल मुकाबले को देखने के लिए युवाओं की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी. फाइनल मुकाबले के बाद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी , नगर परिषद के सभापति दिलीप माली , बाड़मेर रावत त्रिभुवन सिंह सहित कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की. अतिथियों के द्वारा विजेता रही टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान में खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान से लेकर तमाम सुविधाएं मिले तो राजस्थान खेलों में और बेहतर प्रदर्शन कर सकता है. विजेता रहे जयपुर की टीम के कप्तान ने पूरी टीम ओर कोच को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि बाड़मेर में बास्केटबॉल को लेकर अच्छा माहौल है और बहुत ही शानदार टूर्नामेंट यहां आयोजित हुआ. इस तरह की व्यवस्थाएं और खेल मैदान पूरे राजस्थान में हो तो खिलाड़ी और भी बेहतर कर सकते हैं.