उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप लूट कांड में बड़ी कार्रवाई, एसपी ने SHO सहित 7 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड - MIRZAPUR NEWS

मिर्जापुर में एक दिन पहले पेट्रोल पंप पर लूट कांड हुआ था. पुलिस की लापरवाही सामने आने पर एसपी ने कार्रवाई की है.

मिर्जापुर में पेट्रोल पंप पर लूट.
मिर्जापुर में पेट्रोल पंप पर लूट. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 8:27 PM IST

मिर्जापुरःलालगंज थाना क्षेत्र के बस्तरा मोड़ के पास स्थित ज्ञान गंगा पेट्रोल पंप पर सोमवार को हुए लूट कांड के मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने लालगंज थाना प्रभारी समेत 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

मिर्जापुर लालगंज थाना क्षेत्र के ज्ञान गंगा पेट्रोल पंप पर दो अज्ञात बदमाशों द्वारा पेट्रोल पंप के कैशियर से 6 लाख रुपये से अधिक नगदी पिस्टल के बल पर हुए लूट के मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने लालगंज थाना प्रभारी उप निरीक्षक आत्माराम यादव, पीआरबी कांस्टेबल संतोष कुमार, उप निरीक्षक केशनाथ राम, हेड कांस्टेबल संतोष चौधरी, कांस्टेबल द्वितीय मोबाइल बाबूलाल, हेड कांस्टेबल निलेश कुमार यादव और कांस्टेबल कुलदीप कुमार को निलंबित कर दिया है.

बता दें कि ज्ञान गंगा पेट्रोल पंप पर सोमवार को 4:00 बजे भोर बाइक सवार दो बदमाश नकाबपोश में कैश काउंटर पर पहुंचकर सेल्समैन और कैशियर को पिस्टल के बल पर लगभग 6 लाख से ज्यादा लूट कर फरार हो गए थे. लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन पुलिस टीम के साथ मौके पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया था. कई टीमें में लगाने के बाद भी 24 घंटे से ज्यादा हो गया. अभी तक बदमाश पुलिस से दूर हैं.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि लालगंज क्षेत्र के ज्ञान गंगा पेट्रोल पंप पर सोमवार सुबह बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा कैशियर व सेल्समैन को धमका कर रखे कैश काउंटर से पैसे ले जाने के मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर में पेट्रोल पंप से बदमाशों ने लूटे 6 लाख रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details