हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बस और बोलेरो वाहन में हुई जोरदार टक्कर, 7 लोग हुए घायल

रामपुर में बस और बोलेरो वाहन की रविवार को जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बोलेरो सवार 7 लोग घायल हुए हैं.

car and bus collision in Rampur
रामपुर में हुआ सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 13, 2024, 10:01 PM IST

रामपुर: राजधानी शिमला के रामपुर में एक सड़क हादसा पेश आया. यहां NH-5 पर ब्रोनी खड्ड के साथ एक निजी बस व बोलेरो वाहन में टक्कर हो गई. इस हादसे में सात लोग घायल हुए हैं. मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस की सहायता से घायलों को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल लाया गया.

थाना झाकड़ी पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर करीब दो बजे एक बोलेरो वाहन किन्नौर से रामपुर की ओर आ रहा था. ब्रोनी खड्ड के पास मेहता स्टोन क्रशर के पास सामने से आ रही बस से बोलेरो गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई.

बोलेर वाहन और बस में हुई जोरदार टक्कर (ETV Bharat)

हादसा इतना भयानक था कि बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई. यह बस रामपुर से काफनू की ओर जा रही थी. इस हादसे में बोलेरो चालक सहित गाड़ी में बैठे सात लोग घायल हो गए. बोलेरो गाड़ी के चालक और उसके साथ बैठे व्यक्ति को अधिक चोटें आई हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने सड़क हादसे की जानकारी पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को उपचार के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल पहुंचाया. बस में बैठी सवारियों के मुताबिक बोलेरो चालक तेज गति से वाहन को चला रहा था जिस कारण यह हादसा पेश आया.

हादसे के वक्त NH-5 पर जाम लग गया. घायलों की पहचान राजेश कुमार उम्र 48 साल, निर्मला देवी उम्र 43 साल, संतराम उम्र 68 साल, सुंदरी देवी पत्नी संतराम उम्र 65 साल, शिल्पी पुत्री राजेश उम्र 23 साल, हर्षित कुमार पुत्र राजेश उम्र 15 साल और मुस्कान के तौर पर हुई है. डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया "सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच कर रही है."

ये भी पढ़ें:सड़क पार कर रही लड़की को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, सामने आया CCTV फुटेज

ये भी पढ़ें:सड़क से पलटी गाड़ी, 2 युवकों की मौत और एक गंभीर घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details