बहरोड : दिल्ली जयपुर हाईवे पर 7 किलोमीटर लंबा जाम लग जाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन एनएचएआई और स्थानीय प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. पहले दिल्ली से जयपुर पहुंचने के लिए महज पांच घंटे लगते थे, लेकिन दिल्ली से जयपुर पहुंचने के लिए 10-12 घंटे लग रहे हैं. वाहन चालकों का कहना है कि दिल्ली जयपुर हाईवे को जल्द पहुंचने के लिए बनाया था, लेकिन आज हालत बद से बदतर हो रही है.
जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा :बहरोड उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा ने बताया कि बहरोड क्षेत्र में दहमी, जागुवास चौक पर फ्लाई ओवर निर्माण का कार्य चल रहा है. साथ ही बरसात के कारण सर्विस लाइन टूट गई है. जल्द ही हाईवे निर्माण कंपनी को निर्देश देकर कार्य शुरू कराया जाएगा, ताकि लोगों को जाम से राहत मिले.