राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगा 7 किलोमीटर लंबा जाम, रेंग रहे वाहन - Delhi Jaipur Highway

Traffic Jam in Behror : दिल्ली जयपुर हाईवे की हालत दयनीय हो गई है. बरसात के कारण हाईवे की सर्विस लाइन टूट गई है. इस कारण 7 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

दिल्ली जयपुर हाईवे पर लगा 7 किलोमीटर लंबा जाम
दिल्ली जयपुर हाईवे पर लगा 7 किलोमीटर लंबा जाम (ETV Bharat Behror)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 21, 2024, 10:52 AM IST

Updated : Aug 21, 2024, 11:49 AM IST

बहरोड : दिल्ली जयपुर हाईवे पर 7 किलोमीटर लंबा जाम लग जाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन एनएचएआई और स्थानीय प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. पहले दिल्ली से जयपुर पहुंचने के लिए महज पांच घंटे लगते थे, लेकिन दिल्ली से जयपुर पहुंचने के लिए 10-12 घंटे लग रहे हैं. वाहन चालकों का कहना है कि दिल्ली जयपुर हाईवे को जल्द पहुंचने के लिए बनाया था, लेकिन आज हालत बद से बदतर हो रही है.

जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा :बहरोड उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा ने बताया कि बहरोड क्षेत्र में दहमी, जागुवास चौक पर फ्लाई ओवर निर्माण का कार्य चल रहा है. साथ ही बरसात के कारण सर्विस लाइन टूट गई है. जल्द ही हाईवे निर्माण कंपनी को निर्देश देकर कार्य शुरू कराया जाएगा, ताकि लोगों को जाम से राहत मिले.

पढ़ें.जयपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, लगा लंबा ट्रैफिक जाम, गाड़ियों में फंसे लोग - Heavy rain in Jaipur

सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क :बरसात के बाद हाईवे की हालत काफी दयनीय हो गई है. ट्रक, डम्पर हो या फिर छोटी गाड़ियां सब हिचकोले मारती चलती हैं. हाईवे पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. साथ ही हाईवे पर गड्ढों के कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं. बात करें पिछले एक महीने की तो बरसात के बाद हाईवे की सर्विस लाइन पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है, जिसके कारण सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और वाहनों की गति धीमी हो जाने से सभी गाड़ियां रेंग रेंग कर चल रही हैं. इसके कारण जाम लग जाता है

Last Updated : Aug 21, 2024, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details