कुल्लू: जिला कुल्लू में जहां सोमवार को निचले इलाकों में बारिश रही तो वहीं, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी रहा. ऐसे में पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते अटल टनल में भी शाम के समय 7 इंच तक बर्फबारी हुई. जिसके चलते बर्फबारी का मजा लेने के लिए पहुंचे 1000 से ज्यादा गाड़ियां यहां फंस गई. इन सभी गाड़ियों में 6000 से ज्यादा सैलानी सवार थे.
बर्फबारी से रास्तों में बढ़ी फिसलन
गाड़ियों के अटल टनल के पास बर्फबारी में फंसने की खबर मिलते ही मनाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद रात तक पुलिस ने सैलानियों समेत सभी गाड़ियों को वहां से बाहर निकाल लिया. दरअसल सैलानी बर्फबारी का मजा लेने के लिए अटल टनल होते हुए लाहौल के विभिन्न इलाकों की ओर गए थे, लेकिन शाम के समय बर्फबारी तेज हो गई. जिसके चलते सड़क पर फिसलन बहुत ज्यादा बढ़ गई और कई गाड़ियों के ड्राइवर सड़क पर गाड़ी चलाने की स्थिति में नहीं थे. ऐसे में मनाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सोमवार रात सभी गाड़ियों को सुरक्षित वहां से निकालकर मनाली की ओर रवाना कर दिया.