हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 7 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर व पोस्टिंग आदेश जारी, केके पंत को मिला अतिरिक्त मुख्य सचिव वन का जिम्मा - 7 IAS officer transfer and posting - 7 IAS OFFICER TRANSFER AND POSTING

IAS officer transfer and posting: सिविल सेवा बोर्ड की सिफारिशों पर हिमाचल प्रदेश सरकार ने IAS अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के आदेश जारी किए हैं. डिटेल में पढ़ें जानकारी...

हिमाचल में 7 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर व पोस्टिंग
हिमाचल में 7 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर व पोस्टिंग (सोशल मीडिया)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 4:52 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने सिविल सेवा बोर्ड की सिफारिशों पर 7 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के आदेश जारी किए हैं. इसको लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बकायदा अधिसूचना जारी की है. यह अधिसूचना 20 अगस्त को जारी की गई.

सेंट्रल डेप्युटेशन से लौटे केके पंत को अतिरिक्त मुख्य सचिव वन का जिम्मा सौंपा गया है. पंत को फाइनेंशियल कमिश्नर अपील का जिम्मा भी सौंपा गया है. यह अतिरिक्त प्रभार के तौर पर रहेगा.

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने जारी की अधिसूचना (ETV Bharat)
मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने जारी की अधिसूचना (ETV Bharat)

डॉ. अभिषेक जैन को डिजिटल टेक्नॉलजी का सेक्रेटरी बनाया गया है. इसके अलावा वह फाइनेंस, प्लानिंग, 20 सूत्री कार्यक्रम के सेक्रेटरी के तौर पर भी जिम्मा संभालेंगे.

स्वास्थ्य सचिव एम सुधा देवी को सचिव कार्मिक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इसके अलावा सीपी वर्मा को राज्यपाल का सचिव लगाया गया है. राज्यपाल के पूर्व सचिव राजेश शर्मा को "ग्रामीण विकास और पंचायती राज" सचिव का जिम्मा सौंपा गया है. आईएएस अधिकारी प्रियंका बसु इंग्टी को "सचिव श्रम एवं रोजगार, मुद्रण एवं स्टेशनरी, मत्स्य पालन और युवा सेवाएं एवं खेल" का जिम्मा सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details