लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में लगातार तबादला एक्सप्रेस चल रही है. आईएएस और आईपीएस के साथ पुलिस विभाग के अधिकारियों के ट्रांसफर किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर शनिवार देर रात 7 डिप्टी एसपी का ट्रांसफर किया गया है. इसमें गाजियाबाद, गोरखपुर और बस्ती जिले में डिप्टी एसपी अफसर पोस्ट किए गए है. इसमें डिप्टी एसपी रवि कुमार, अजय कुमार सिंह, नितिन तनेजा शामिल हैं.
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एसीपी रवि कुमार सिंह को गोरखपुर में तैनाती दी गई है. वहीं, अमेठी के डिप्टी एसपी अजय कुमार सिंह को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी बनाया गया है. डिप्टी एसपी सिद्धार्थनगर दरवेश कुमार को गोरखपुर में डिप्टी एसपी और गोरखपुर के डिप्टी एसपी नितिन तनेजा को एसीपी सुरक्षा वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट बनाया गया है. इसके अलावा डिप्टी एसपी रेलवे मुरादाबाद देवी दयाल को डिप्टी एसपी एलआईयू गोरखपुर, डिप्टी एसपी पीटीसी सीतापुर अनिल कुमार वर्मा को डिप्टी एसपी रेलवे मुरादाबाद और संजय सिंह को डिप्टी एसपी बस्ती बनाया गया है.