मिर्जापुर:जिलेके हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में बच्चे की पिटाई और उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च डालने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
बता दें कि मामला 31 दिसंबर का है. 3 जनवरी को वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई. आरोप है कि मासूम को दबंग घर से उठा ले गए. इसके बाद ग्राम प्रधान के गुर्गों ने जमकर की पिटाई. वहीं, पीड़ित के पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कड़ाके की ठंड में कपड़ा उतरवाकर हाथ-बांध डंडे और लात-घूसों से पिटाई की गई. डंडा टूटने पर मासूम को पत्थर पर उठाकर पटक दिया. इसके बाद दूसरा डंडा मंगाकर प्रधान के सामने नीचे बैठाकर बेरहमी से पिटाई की गई. फिर बिजली के पोल में रस्सी से बांध कर प्राइवेट पार्ट में मिर्च डाल दिया गया. मासूम की पिटाई होती रही, लोग तमशा देखते रहे. इस दौरान वहां मौजूद किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.