राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लालगढ़ में 68 वीं राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आगाज, राज्य भर से 106 टीमों के 1700 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा - state level handball competition - STATE LEVEL HANDBALL COMPETITION

श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ में राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ. इस मौके पर सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़ ने कहा कि लालगढ़ गांव देशभर में हैंडबाल का सबसे बड़ा हब है. यहां फिर से हैंडबॉल एकेडमी स्थापित करवाई जाएगी.

State Level Handball Competition
लालगढ़ में 68 वीं राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आगाज (Photo ETV Bharat Shriganganagar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 26, 2024, 4:06 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 4:36 PM IST

श्रीगंगानगर: जिले के लालगढ़ में गुरुवार को 68 वीं राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ. इस प्रतियोगिता में राज्य भर की 106 टीमों के 1700 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. उद्घाटन समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी. इस मौके पर अतिथि सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़ ने कहा कि लालगढ़ गांव देशभर में हैंडबाल का सबसे बड़ा हब है. इसे विक​सित करने का प्रयास किया जाएगा.

सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़ ने कहा कि लालगढ़ गांव देशभर में हैंडबाल का सबसे बड़ा हब है. उन्होंने कहा कि लालगढ़ को स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक कारणों से हैंडबाल एकेडमी अन्य जगह पर शिफ्ट हो गई, जिसे वापस लाने के प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया. पंजाब के अबोहर विधायक संदीप जाखड़ ने कहा कि वे यहां आकर काफी उत्साहित हैं और वे भी अपने इलाके में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने का प्रयास करेंगे.

फोटो: बाड़मेर करेगा राज्य स्तरीय अंडर 14 बास्केटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी, प्रदेशभर से 110 टीमें लेंगी भाग

रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सचिव प्रेम लोछब ने कहा कि यह अच्छी बात है कि इस प्रतियोगिता का आयोजन लालगढ़ में किया जा रहा है. इससे इलाके के खिलाड़ी उत्साहित होंगे. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होने चाहिए.

1700 खिलाड़ी ले रहे भाग: जिला शिक्षा अधिकारी गिरजेश कांत शर्मा ने बताया कि इस हैंडबॉल प्रतियोगिता में राज्य भर से 106 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें 17 और 19 वर्षीय वर्ग के 1700 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने अतिथियों को सलामी दी. इस दौरान अतिथियों ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का आगाज किया.

Last Updated : Sep 26, 2024, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details