श्रीगंगानगर: जिले के लालगढ़ में गुरुवार को 68 वीं राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ. इस प्रतियोगिता में राज्य भर की 106 टीमों के 1700 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. उद्घाटन समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी. इस मौके पर अतिथि सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़ ने कहा कि लालगढ़ गांव देशभर में हैंडबाल का सबसे बड़ा हब है. इसे विकसित करने का प्रयास किया जाएगा.
सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़ ने कहा कि लालगढ़ गांव देशभर में हैंडबाल का सबसे बड़ा हब है. उन्होंने कहा कि लालगढ़ को स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक कारणों से हैंडबाल एकेडमी अन्य जगह पर शिफ्ट हो गई, जिसे वापस लाने के प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया. पंजाब के अबोहर विधायक संदीप जाखड़ ने कहा कि वे यहां आकर काफी उत्साहित हैं और वे भी अपने इलाके में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने का प्रयास करेंगे.