दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: फोटो वायरल करने का डर दिखाकर 60 हजार वसूली, मुकदमा दर्ज - Fear of making photo viral - FEAR OF MAKING PHOTO VIRAL

Fear of making photos viral: नोएडा में फोटो वायरल करने का डर दिखाकर एक महिला से 60 हजार रुपये की वसूली का मामला सामने आया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

फोटो वायरल करने का डर दिखाकर 60 हजार वसूली
फोटो वायरल करने का डर दिखाकर 60 हजार वसूली

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 22, 2024, 9:57 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने का डर दिखाकर एक आरोपी ने उससे 60 हजार रुपये वसूल लिए. महिला पर और पैसे देने का जब दबाव बनाया जाने लगा तो उसने सारी बात अपने पति को बताई. महिला के पति की शिकायत पर थाना सेक्टर-49 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी गई शिकायत में होशियापुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है. वह मजदूरी करता है. बीते दिनों शिकायतकर्ता के बहनोई गोविंद के भांजी की तबीयत खराब थी. उसका उपचार सर्फाबाद गांव स्थित एक अस्पताल में चल रहा था. शिकायतकर्ता जब मजदूरी करने के लिए बाहर चला गया, तो बहनोई गोविंद ने घर आकर उसकी पत्नी की अश्लील वीडियो बना ली.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के संगम विहार में युवक की चाकू मारकर हत्या

वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी शिकायतकर्ता की पत्नी से जबरन पैसे वसूलने लगा. किसी तरह से महिला ने उसे 60 हजार रुपये दे दिए. और पैसे की मांग करने पर जब महिला ने मना किया तो आरोपी गोविंद ने महिला की वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया के जरिए रिश्तेदारों और करीबियों को भेज दिया. इससे महिला की काफी बदनामी हुई. मना करने के बावजूद आरोपी उसकी पत्नी को अश्लील वीडियो भेजता है और उसके साथ गाली गलौज करता है. महिला और उसका परिवार घटना के बाद से काफी डरा हुआ है.

थाना पुलिस का कहना है कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश में पुलिस की एक टीम दबिश दे रही है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर की 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी, पैसे मांगने पर मिली धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details