नई दिल्ली/नोएडा:छह साल की मासूम बच्ची से छेड़खानी मामले में सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. मामले को दबाने और छेड़छाड़ करने वाले युवक को भगाने के आरोप में पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें काम करने वाले एक मजदूर ने तीन सितंबर को बच्ची के साथ छेड़खानी की.
बच्ची ने मजदूर के चंगुल से बचकर तुरंत क्लास टीचर के पास जाकर घटना की जानकारी दी. वहीं, स्कूल प्रशासन ने इस मामले को दबाने की कोशिश की. आरोपी युवक को भी मौके से भगा दिया. बच्ची घर जाकर अपने मां से घटना की जानकारी दी तब जाकर मामला सामने आया. परिजन की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस तीन टीम गठित कर युवक की तलाश कर रही है.
पुलिस जांच में पता चला है कि क्लास टीचर को बच्ची ने घटना की सारी जानकारी दी, लेकिन उसने बच्ची को समझा बुझाकर घटना के बारे में किसी को नहीं बताने के लिए कहा. इस मामले की जानकारी प्रधानाध्यापिका तक पहुंची तो उन्होंने सुपरवाइजर और ठेकेदार के साथ मिलकर छेड़खानी करने वाले मजदूर को भगा दिया. पुलिस ने मामले में क्लास टीचर, प्रधानाध्यापिका, सुपरवाइजर और ठेकेदार को गिरफ्तार किया है.
लंच में मजदूर ने बच्ची के साथ की छेड़छाड़:स्कूल लंच में बच्ची खाना खाने के बाद घूमते हुए स्कूल के उस कोने तक पहुंच गई, जहां पर मजदूर काम कर रहा था. जानकारी के मुताबिक, मजदूर ने बच्ची को अपने पास बुलाकर पहले बैड टच किया. इसके बाद छेड़खानी करने का प्रयास किया. बच्ची ने शोर मचाया तो मजदूर ने छोड़ दिया. बच्ची के आवाज लंच में खेल रहे बच्चों के शोर में दब कर रह गई. इसके बाद उसने तुरंत क्लास टीचर को इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: