अलवर. जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र के गांव पाटनभान में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 6 गोतस्करों को पकड़कर उनके कब्जे से पांच गोवंश मुक्त कराया है. इन गोवंश को गोशाला भिजवाया दिया गया है. पुलिस ने 6 गोतस्करों को गिरफ्तार कर लिया हैं, जबकि दो फरार हो गए.
नौगांवा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 5 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोतस्कर पिकअप में गायें भरकर मुबारिकपुर की तरफ से आ रहे हैं. सूचना पर पुलिस टीम ने पिकअप का पीछा किया. इस पर गोतस्कर वापस मुबारिकपुर की तरफ भागने लगे. पीछा करने पर गोतस्करों ने पुलिस पर बोतल फेंकी और फायर किए.
पढ़ें:अलवर में दो गाय चोरी होने के बाद बढ़ा तनाव, मामले की जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों की सहायता से पाटनभान में 6 गोतस्करों को पकड़ कर उनके कब्जे से 5 गोवंश मुक्त कराए. इन गोवंश को शिवानंद गोशाला भिजवाया गया है. गोस्तकरों को पकड़ने में एएसआई नरेंद्र सिंह एवं कांस्टेबल अविनाश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
ग्रामीणों का भी रहा सहयोग: पाटनभान के ग्रामीणों ने बताया कि गोतस्कर पकड़ने में ग्रामीणों की भी अहम भूमिका रही. पुलिस से सूचना मिली थी कि गोतस्कर पिकअप में गायों को भरकर गांव की तरफ आ रहे हैं. सूचना पर गांव के एक व्यक्ति ने साहस का परिचय देते हुए पिकअप के सामने अपनी बोलेरो गाडी लगा दी. इस पर गोतस्करों ने 2 बार फायरिंग की और पत्थर फेंके. सामने गाड़ी आने से उनकी गाड़ी टकराकर खेत किनारे पलट गईं. तीन तस्करों को ग्रामीणों ने मौके पर ही दबोच लिया. शेष 5 तस्कर पहाड़ों पर चढ़कर भागने लगे. इस बीच नौगावा थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 3 और गौतस्करों को पकड़ लिया, दो अन्य भाग निकले. पकड़े गए गोतस्करों से पुलिस ने 312 बोर कट्टा भी बरामद किया है.