राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले मे प्रेमिका सहित 6 गिरफ्तार - 6 arrested including girlfriend - 6 ARRESTED INCLUDING GIRLFRIEND

बालोतरा में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने और हत्या के बाद शव को अस्पताल परिसर में छोड़कर मौके से फरार होने के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

प्रेमिका सहित 6 गिरफ्तार
प्रेमिका सहित 6 गिरफ्तार (फोटो ईटीवी भारत बालोतरा)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 30, 2024, 2:00 PM IST

प्रेमिका सहित 6 गिरफ्तार (वीडियो ईटीवी भारत बालोतरा)

बालोतरा.प्रेम-प्रसंग के चलते प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की पीट- पीट कर हत्या करने और शव को अस्पताल में छोड़ने के मामले का पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद खुलासा करते हुए प्रेमिका सहित 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस के मुताबिक 27 जुलाई की सुबह को सूचना मिली कि कौशलु गांव के पास एक घर में युवक को बांधकर मारपीट की जा रही है. जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शीघ्र मौके पर घटना की जुटाई. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई की मृतक मगाराम को प्रेम- प्रसंग के चलते युवती ने कॉल करके अपने घर पर मिलने के लिए बुलाया था. इसके बाद युवती के परिवार के सदस्यों व पड़ोसियों ने घर में युवक को बंधक बनाकर रातभर मारपीट की. आरोपियों ने हत्या के बाद घटनास्थल पर साक्ष्यों को खुर्द-बुर्द कर पुलिस के आने की सूचना पर मृतक की शव को पिकअप से सीएचसी सिणधरी में छोड़कर भाग गए. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बालोतरा पुलिस अधीक्षक ने मामले की खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सिणधरी थानाधिकारी के नेतृत्व में अलग-अलग विशेष पुलिस टीमों का गठन किया.

पढ़ें: प्रेम प्रसंग में युवक की पीट पीटकर हत्या, अस्पताल में शव छोड़कर फरार हुए आरोपी, CCTV फुटेज आया सामने - Youth Lynched In Balotra

सिणधरी थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि उक्त घटना के सम्बंध में मृतक के परिजनों द्वारा रिपोर्ट पेश कर 10-15 लोगों द्वारा मारपीट कर हत्या करने का मामला दर्ज कराया गया था. उन्होंने बताया कि उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना के बाद एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए तथा अन्य पुलिस टीमों द्वारा आसूचना संकलन, तकनीकी सहयोग से घटना में शामिल आरोपियों को नामजद कर धर पकड़ के प्रयास शुरू किए गए जिसमें पुलिस को सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि सरहद कौशलु व आसपास के स्थानों से घटना में शरीक मुख्य आरोपी सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details