फरीदाबाद: हरियाणा की औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर अमित की टीम ने साइबर ठगी के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात ये है कि पकड़े गए आरोपियों में एक बैंक मैनेजर और एक बैंक मैं कार्यरत रिलेशनशिप मैनेजर है. आरोपी ऑनलाइन पैसा कमाने वालों को टारगटे करते थे.
इस मामले में एसीपी साइबर अभिमन्यु गोयत ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमित, सुनील उर्फ राजू, मयंक, सागर, कृष्णावीर, नीरज कुमार तथा अर्जुन का नाम शामिल है. आरोपी अमित, सुनील, मयंक, सागर और कृष्णावीर उत्तर प्रदेश, आरोपी नीरज नई दिल्ली और अर्जुन पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. आरोपी मयंक एचडीएफसी बैंक में मैनेजर की नौकरी करता था वहीं आरोपी कृष्णावीर इंडसइंड बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के तौर पर तैनात है.
23 जनवरी को साइबर थाना एनआईटी में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें आरोपियों ने फरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर 8.54 लाख रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था. आजकल हर कोई घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसा कमाना चाहता है. कुछ साइबर अपराधी इसका फायदा उठाकर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. इसके लिए साइबर अपराधी फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों को टारगेट करते हैं.