झांसी:रेल में सफर के दौरान ट्रेनों में किन्नरों से अमूमन सभी यात्रियों का सामना होता है. लेकिन, पिछले कुछ समय से ट्रेनों में किन्नरों द्वारा यात्रियों को परेशान करने की घटना लगातार बढ़ रही है. किन्नर जबरन यात्रियों से पैसा वसूलते हैं. इनसे परेशान होकर यात्री स्टेशनों पर तैनात आरपीएफ के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचते हैं. रेलवे सुरक्षा बल ने अब इन समस्याओं से निपटने के लिए नई पहल की है.
ट्रेनों में वसूली करने वाले किन्नरों पर सख्ती शुरू हो गई है. आपीएफ इन पर लगाम कस रही है. रेलवे ने 59 किन्नरों पर कार्रवाई की है. जिसमें 20 किन्नरों से जुर्माना वसुलते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है. किन्नर रेलखंड की ट्रेनों में आए दिन यात्रियों से जबरन रुपये वसूलते हैं. इन्कार करने वालो से ये अभद्रता, मारपीट करने से भी नहीं चूकते. किन्नर ट्रेन यात्रियों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. इनसे जबरन पैसे वसूलने की शिकायतें स्टेशनों पर दर्ज होती हैं.
इसे भी पढ़े-वाराणसी की महिला दरोगा 10000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार, दहेज उत्पीड़न के मामले में पीड़ित पक्ष से की थी डिमांड - Lady inspector arrested
रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद उत्तर रेलवे के आरपीएफ प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमिय नन्दन सिन्हा के नेतृत्व में विशेष टीमें बनाकर ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्रवाई मे 59 किन्नरों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 20 किन्नरों को जेल भेज दिया गया है.
अधिकारियो ने बताया, कि अवैध वेंडरों पर भी कार्रवाई में तेजी लाई गई है. रूट पर चलने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा किन्नरों का आतंक है. यहां किन्नर गैंग बनाकर वसूली करते हैं. पैसे न देने पर किन्नर मारपीट पर उतर आते हैं. दस से पंद्रह के समूह में चलने वाले ये किन्नर जनरल से लेकर एसी बोगियों तक में वसूली करते हैं. प्रतिमाह यहां लाखों रुपये की वसूली होती है.
इस मामले में शिकायतें मिलने पर झांसी में जीआरपी और आरपीएफ के द्वारा समय समय पर कार्रवाई की जा रही है. घटना से झांसी और बुंदेलखंड के सभी किन्नरों ने इस मसले पर बात करने से किनारा कर लिया है.
यह भी पढ़े-लुटेरी भिखारन : दरवाजा खटखटाकर आटा मांगा, किशोरी को बेहोश कर लूट ले गई लाखों की नकदी-जेवर - Beggar woman looted cash jewelery