शिमला:पहली ही कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरी देने का वादा कर कांग्रेस अब सत्ता में आने के बाद रिटायर लोगों को फिर से री इंगेज कर रही है. राजस्व विभाग जिला कांगड़ा के डीसी ऑफिस धर्मशाला में सेवानिवृत पटवारी और कानूनगो के 51 पदों पर रीइंगेजमेट कर रही है, जिसके लिए 7 जनवरी 2025 तक सभी दस्तावेजों/प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन मांगे गए हैं. ये आवेदन निर्धारित की गई तारीख से पहले डीसी कांगड़ा, धर्मशाला के कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए. अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले या अधूरे पाए जाने वाले आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
पटवारी 27 और कानूनगो के 24 पद भरे जाएंगे
जिला कांगड़ा के डीसी ऑफिस धर्मशाला में मानदेय के आधार पर पटवारी के 27 पद और कानूनगो के 24 पद भरे जाएंगे. जिसके लिए अनिवार्य योग्यता हिमाचल प्रदेश के राजस्व विभाग के किसी भी विंग में कम से कम 5 वर्ष की सेवाएं देनी रखी गई है. उनके विरुद्ध कोई विभागीय/अनुशासनात्मक कार्यवाही भी लंबित नहीं होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त सेवानिवृत्त पटवारियों और कानूनगो की आयु विज्ञापन की तिथि को 65 वर्ष से अधिक नहीं होने चाहिए. पुन नियुक्ति होने पर सेवानिवृत्त कानूनगो को 30 हजार व सेवानिवृत्त पटवारियों को 25 हजार मानदेय प्रतिमाह दिया जाएगा.
ये हैं नियम और शर्ते
सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पुनः नियुक्ति के लिए नियम और शर्तें भी तय की गई हैं. इसमें सेवानिवृत्त कानूनगो/पटवारियों को पहली बार में 3 महीने के लिए पुनः नियुक्त किया जाएगा. इसके बाद उम्मीदवार के प्रदर्शन और आवश्यकता के आधार पर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है. सेवानिवृत्ति से पहले इन सेवानिवृत कर्मचारियों ने हिमाचल प्रदेश के राजस्व विभाग के किसी भी विंग में कम से कम 5 वर्ष की सेवा की हो और उनके खिलाफ कोई विभागीय/अनुशासनात्मक कार्यवाही लंबित न हो.
वहीं, नियुक्त किए जाने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों की आयु रिक्तियों के विज्ञापन की तिथि को 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. ऐसे में अगर विज्ञापित की गई रिक्तियों की संख्या से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो आयु में कनिष्ठ उम्मीदवारों को ऐसे पद पर नियुक्ति के लिए वरीयता दी जाएगी. इसी तरह से नियुक्ति की अवधि को सेवानिवृत्ति से पहले की गई सेवा में किसी भी लाभ के लिए नहीं गिना जाएगा.